मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत 45.64 करोड़ रुपए की दी मंजूरी
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ के रावतसर में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत 45.64 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। रावतसर शहरी जलापूर्ति योजना की रूपरेखा वर्ष 2054 की जनसंख्या को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से क्षेत्र के निवासियों की आने वाले समय में बढ़ी हुई पेयजल आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में घोषणा की गई थी।