पीएम-किसान के लाभार्थी कृषक ई-केवाईसी सत्यापन करवाएं किसान मोबाइल एप के माध्यम से भी कर सकेंगे ई-केवाईसी
जयपुर। रजिस्ट्रार, सहकारिता एवं स्टेट नोडल अधिकारी (पीएम-किसान), श्री मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि पीएम- किसान योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है, ई-केवाईसी नहीं होने पर आगामी किश्त नहीं मिल पायेगी। ई-केवाईसी के लिए भारत सरकार ने "PMKISAN GOI" के नाम से मोबाइल एप बनाया है।
श्री रतनू ने बताया कि यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप के जरिए किसान चेहरे की पहचान तकनीक से ई-केवाईसी करा सकते है। पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों को आगामी किश्त के लिए ई-केवाईसी, भूमि विवरण का पोर्टल पर अपलोड़ कराना, बैंक खाते को आधार से लिंक कराना एवं बैंक खाते को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के लिए सक्षम कराना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए है।
उन्होंने बताया कि मोबाइल एप के अलावा CSC पर भी किसान ई-केवाईसी करा सकते है। किसानों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करने एवं डीबीटी के लिए सक्षम करवाने के लिए इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक में खाता खुलवाने की सुविधा दी गई है। इसके लिए लाभार्थी कृषक नजदीकी पोस्ट ऑफिस या पोस्टमेन के सहयोग से नया खाता खुलवा कर आधार से लिंकिंग का कार्य त्वरित रूप से करवा सकता है।
श्री रतनू ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए उक्त कार्यों को पूर्ण करवाने के लिए महंगाई राहत कैम्पों के अतिरिक्त CSC एवं इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स के द्वारा भी कैम्प आयोजित किए जा रहे है। अतः किसानों से आग्रह है कि वे शीघ्र उक्त कार्यों को पूर्ण करावे ताकि उन्हें आगामी किश्त से वंचित न रहना पड़े।