उप मुख्यमंत्री ने दिखायी नई रोडवेज बसों को हरी झंडी, समाधान पोर्टल का भी किया लोकार्पण 

उप मुख्यमंत्री ने दिखायी नई रोडवेज बसों को हरी झंडी, समाधान पोर्टल का भी किया लोकार्पण 

मुख्यमंत्री के आमजन को बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक: उप मुख्यमंत्री,डॉ. प्रेमचंद

रोडवेज को मिली 5 नई बीएस-6 बसें, 127 और नई बसें होगी आगामी दिनों में बस बेड़े में शामिल

नवीनतम बस बॉडी कोड एआईएस-052, वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम), महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस सभी बसें

जयपुर। उप मुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को रोडवेज़ मुख्यालय से 5 नई बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन को बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए रोडवेज बेड़े में नई बसों को शामिल किया गया है । उन्होंने कहा कि बजट घोषणा में 1650 कार्मिकों की भर्ती एवं 1300 नई बसें शामिल करने की घोषणा मुख्यमंत्री के आमजन को सुरक्षित एवं सुगम परिवहन की मुहैया कराने की दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाती है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने यह भी जानकारी दी कि बेड़े में शामिल बसें नवीनतम प्रदूषण नियंत्रण मानक युक्त बीएस-6 श्रेणी की हैं जिसकी बस बॉडी का निर्माण कार्य नवीनतम बस बॉडी कोड एआईएस-052 अनुसार करवाया गया हैं जो उन्हें और अधिक सुरक्षित बनाता है। यह सभी वाहन वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) एवं महिला सुरक्षा हेतु पैनिक बटन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है। इसके साथ ही इनमें यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक पंक्ति में मोबाईल चार्जर सॉकेट लगाये गये हैं।

समाधान पोर्टल का लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री ने यात्रियों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए निगम की आईटी शाखा द्वारा तैयार समाधान पोर्टल का भी लोकार्पण किया। विभागीय वेबसाईट https://transport.rajasthan.gov.in/rsrtc पर उपलब्ध पोर्टल के माध्यम से टिकटधारकों को बिना कार्यालय में उपस्थित हुए शिकायत दर्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इससे दर्ज शिकायतांे पर सक्षम स्तर से होने वाली कार्यवाही में पारदर्शित आयेगी। शिकायतकर्ता शिकायत की वर्तमान स्थिति स्वयं के स्तर पर देखने में सक्षम होगे।

इन शिकायतों का मिलेगा समाधान

* निर्धारित बस स्टोपेज पर बस को ना रोकना।
* बस को बायपास से ले जाना।
*  बस एवं बस स्टैण्ड पर उचित साफ-सफाई ना होना।
* बुकिंग क्लर्क द्वारा यात्री को सही सूचना उपलब्ध नहीं कराना।
* आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड से रियायत नहीं देना।
* चालक/परिचालक द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं करना।
* परिचालक द्वारा टिकिट नहीं देना।
* ऑनलाईन भुगतान के पश्चात टिकिट जारी नहीं होना।
* टिकिट रिफण्ड राशि की जानकारी करना।
* आगार द्वारा बिना सूचना के बस निरस्त कर देना।
 
इस अवसर पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और रोडवेज़ अध्यक्ष श्रीमती श्रेया गुहा, परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोडा, रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान, कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) श्रीमती अनीता मीना, कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) रवि सोनी सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहें।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट