कल से सजेगी काव्य व साहित्य की महफ़िल...

कल से सजेगी काव्य व साहित्य की महफ़िल...
कल से सजेगी काव्य व साहित्य की महफ़िल...

युवा 2022, हिन्दी युवा लेखकों का रज़ा समारोह की होगी शुरूआत

मंडला - रज़ा फाउंडेशन द्वारा स्थानीय झंकार भवन में दो दिवसीय युवा 2022, हिन्दी युवा लेखकों का रज़ा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह 11 एवं12 नवम्बर 2022 को आयोजित किया गया है। इस समारोह में देश के 27 शहरों से 40 कवि व साहित्यकार शामिल हो रहे है। प्रति दिन 3 सत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस रज़ा समारोह में हिन्दीतर भाषाओं के मूर्धन्य कवि शंख घोष, अख्तर उल ईमान, हरभजन सिंह, अयप्पा पणिक्कर, रमाकान्त रथ एवं अरूण कोलटकर पर एकाग्र होगा।

इसे भी देखें

पुराने आाधार को कराना पडेगा अपडेट, सरकार ने जारी की अधिसूचना

सैयद हैदर रज़ा व उनके पिता की कब्र में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

शुक्रवार को रज़ा समारोह की शुरुआत के पूर्व शुक्रवार, 11 नवम्बर 2022 को सभी अतिथि कवी व साहित्यकार रज़ा फाउंडेशन के साथ - साथ स्थानीय कलाकारों व रज़ा साहब के चाहने वालों क साथ सुबह 9 बजे स्थानीय बिंझिया स्थित कब्रिस्तान में मशहूर चित्रकार सैयद हैदर रज़ा व उनके पिता की कब्र में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद सुबह 10ः30 बजे से 12ः15 बजे तक पहला सत्र शुरू होगा। इस सत्र में शंख घोष पर जोशना बनर्जी आडवानी, पूनम अरोड़ा, उत्कर्ष ऐश्वर्यम, विशाल विक्रम सिंह, सुदीप सोहनी एवं सौरभ राय पर एकाग्र प्रस्तुत करेंगे।

इसे भी देखें

चीन और पाकिस्तान रावलपिंडी की सीक्रेट लैब में तैयार कर रहे हैं कोरोना से भी खतरनाक वायरस

पहले दिन का दूसरा सत्र दोपहर 12ः15 बजे से 02ः00 बजे चलेगा। इसमें हरभजन सिंह पर एकाग्र प्रस्तुत करेंगे बाबूषा कोहली, अलका प्रकाश, अदनान कफ़ील दरवेश, अरूणाभ सौरभ, विहाग वैभव, शुभम मोंगा और कुमार मगंलम। दोपहर 03ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक आयोजित तीसरे सत्र में उर्दू के शायर अख्तर उल ईमान पर रश्मि भारद्वाज, ज्योति शर्मा, राहुल सिंह, अर्पण कुमार और आंनद कुमार गुप्ता एकाग्र प्रस्तुत करेंगे।

शाम 05ः30 बजे पहले दिन आखरी कार्यक्रम दास्तान ए रज़ा पेश किया जायेगा। इस दास्तान ए रज़ा को उस्ताद महमूद फारूकी अपने अनोखे अंदाज़ में पेश करेंगे। इसमें चित्रकार सैयद हैदर रज़ा की पूरी ज़िंदगी के बारे में बताया जायेगा।

इसे भी देखें

अब फेसबुक से जाने वाली है 11000 लोगों की नौकरी, अब जुकरबर्ग का चौंकाने वाला निर्णय

युवा 2022 हिन्दी युवा लेखकों का रज़ा समारोह के दूसरे दिन शनिवार, 12 नवम्बर 2022 को समारोह का चौथा सत्र सुबह  10ः30 बजे से 11ः30 बजे अयप्पा पणिक्कर पर अनामिका अनु, मंयक योगेश व प्रताप शेखर एकाग्र प्रस्तुत करेंगे। पाचवाँ सत्र सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक आयोजित होगा। इसमें रमाकान्त रथ पर लवली गोस्वामी, अणु शक्ति सिंह, नताशा शंकरानन्द व जगन्नाथ दुबे एकाग्र प्रस्तुत करेंगे। रज़ा समारोह का छटवाँ सत्र दोपहर 03ः00 बजे से शाम 04ः30 बजे तक आयोजित होगा इस अंतिम सत्र में अरूण कोलटकर पर पूनम वासम, स्मिता सिन्हा, अम्बर पाण्डेय, वीरू सोनकर और कुमार सुशांत एकाग्र प्रस्तुत करेंगे।

रज़ा फाउंडेशन के सदस्य सचिव संजीव चौबे ने साहित्य प्रेमियों से रज़ा समारोह में  उपस्थित होकर कवि व साहित्यकारों को सुनने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि जो भी लोग अपने पसंदीदा कलाकार रज़ा साहब की जीवनी को देखना व सुनना चाहते है वे उस्ताद महमूद फारूकी द्वारा पेश किए जा रहे दास्तान ए रज़ा को सुनने जरूर पहुंचे।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट