पुलिस लाइन बॉयज और नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के बीच खिताबी मुकाबला कल 

पुलिस लाइन बॉयज और नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के बीच खिताबी मुकाबला कल 

पुलिस लाइन बॉयज और नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के बीच खिताबी मुकाबला कल 

स्वामी विवेकानंद जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल लीग का होगा समापन

मंडला - स्थानीय महात्मा गाँधी स्टेडियम में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में खेली जा रही स्वामी विवेकानंद जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल लीग में शनिवार को प्रतियोगिता के दोनों सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफइनल खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज और पुलिस लाइन बॉयज के बीच और दूसरा सेमीफइनल नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब और सिद्ध बाबा स्पोर्ट्स क्लब बड़ी खैरी के बीच खेला गया। पहले सेमीफइनल में पुलिस लाइन बॉयज ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज को 2 / 0 और दूसरे सेमीफइनल में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने सिद्ध बाबा स्पोर्ट्स क्लब बड़ी खैरी को 4 / 1 से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। प्रतियोगिता का फाइनल 26 सितम्बर 2021, रविवार की दोपहर 3 बजे पुलिस लाइन बॉयज और नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जायेगा। 

शनिवार को प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज और पुलिस लाइन बॉयज के बीच खेला गया। खेल का पहला हाफ काफी रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। दोनों ही टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सकीं। दूसरे हाफ में पुलिस लाइन बॉयज ने लगातर हमले जारी रखे और जल्द ही उसे पहली सफलता मिली जब शुभम बारी ने बेहतरीन गोल दागकर अपनी टीम को 1 / 0 की बढ़त दिला दी। जूनियर खिलाडियों से सुसज्जित खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज ने भी बेहतर खेल खेलते हुए बराबरी की काफी कोशिश की लेकिन खेल खत्म होने के कुछ समय पहले महिपाल सिंह ने पुलिस लाइन बॉयज के लिए दूसरा गोल दागकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और लिस लाइन बॉयज ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज को 2 / 0 से हरा कर फाइनल में जगह बना ली। 

दूसरे सेमी फाइनल के पूर्व नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब और सिद्ध बाबा स्पोर्ट्स क्लब बड़ी खैरी के खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि...

प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने सिद्ध बाबा स्पोर्ट्स क्लब बड़ी खैरी के बीच खेला गया। इस मैच में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुकूल खेल खेला। शुरुआत से ही उसने लगातार विपक्षी टीम के गोल पोस्ट पर धावा बोलना जारी रखा। पहला गोल करने में उसे कुछ समय लगा लेकिन पहला गोल होते ही टीम ने लगातार 4 गोल मार दिए। नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से प्रथम चौसे ने पहला व दूसरा गोल किया। तीसरा गोल अमित कुमरे ने किया। चौथा गोल मुज्बी हसन ने किया। हाफ टाइम तक नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब 4 / 0 की मजबूत बढ़त हासिल कर चुकी थी। कल के दूसरे हाफ में सिद्ध बाबा स्पोर्ट्स क्लब बड़ी खैरी के आशीष सैयाम ने गोल कर अंतर कम किया लेकिन फिर इसके बाद निर्णायक समय तक कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हुई। इस तरह इस मैच में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने सिद्ध बाबा स्पोर्ट्स क्लब बड़ी खैरी को 4 / 1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला पुलिस लाइन बॉयज से होगा। 

आयोजक अभिषेक यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल 26 सितम्बर 2021, रविवार की दोपहर 3 बजे पुलिस लाइन बॉयज और नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जायेगा। समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कँवर करेंगे। युवा समाज सेवी व खेल प्रेमी वेदप्रकाश (गोल्डी) कुलस्ते कार्यक्रम के विशिस्ट अतिथि होंगे। आयोजन समिति ने खेल प्रेमियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महात्मा गाँधी स्टेडियम पहुंचकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन करें।

ये रहे उपस्थित -
सेमी फाइनल मैच के दौरान रामकृष्ण सेवाश्रम देवदरा के स्वामी सारदात्मानंद, जिला हॉकी संघ के सचिव सैयद कमर अली, जिला फुटबॉल संघ के सचिव अनिल (गुल्लन) सोनी, वेदप्रकाश (गोल्डी) कुलस्ते, मतीन खान, राजेंद्र (पंचू) कुमार सिंगौर, समीर बाजपाई, सैयद शाहनवाज़ (शानू) अली, बिल्खरे बिसेन, गंगाराम पटेल, एस के मिश्रा, आकाश खत्री, शशांक मिश्रा, सोनल कछवाहा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

इनका है उल्लेखनीय योगदान -
इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में पंकज उसराठे, अभिषेक यादव, प्रकाश नंदा, शिवम् मिश्रा, शेख आरिफ, जुनैद कुरैशी, अर्पित मिश्रा, स्वप्निल श्रीवास्तव, अमित कुमरे, मुज्बी हसन आदि का उल्लेखनीय योगदान है।