यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा एवं वन मंत्री संजय शर्मा ने अलवर में यूआईटी एवं नगर निगम में आयोजित शहरी सेवा शिविरों का किया निरीक्षण

यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा एवं वन मंत्री संजय शर्मा ने अलवर में यूआईटी एवं नगर निगम में आयोजित शहरी सेवा शिविरों का किया निरीक्षण

आवासीय पट्टे वितरित एवं दिव्यांग बच्चों को टीएलएम किट सहित पीएम आवास योजना

स्वनिधि योजना आदि योजनाओं के लाभार्थियों को चैक प्रदान किए

जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबरसिंह खर्रा ने शनिवार को अलवर में नगर विकास न्यास एवं नगर निगम में आयोजित शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण कर आमजन द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों को संजीदगी से सुनकर यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को पट्टे एवं चैक वितरित किए। इस दौरान वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा मौजूद रहे।
यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने शिविरों में लगाई गई स्टॉलों का गहन निरीक्षण कर शहरवासियों को दी जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं की विस्तृत जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का नियमानुसार शिविर की अवधि के दौरान ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आमजन द्वारा दिए गए प्रकरणों को संजीदगी से सुनकर यथाशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  के नेतृत्व में चल रहे ये अभियान योजनाओं को सीधे लोगों तक पहुंचाने और उन्हें वास्तविक लाभ प्रदान करने की दिशा में एक जन कल्याणकारी कदम है। यह शिविर न केवल सुविधाओं को सुलभ बना रहे हैं अपितु नागरिकों के विश्वास और प्रशासन की पारदर्शिता को भी और मजबूत कर रहे हैं। इनके माध्यम से भूमि पट्टा, विभाजन, नामान्तकरण, साफ-सफाई, नाली, सड़क मरम्मत, रोड लाइट जैसे आवेदन प्राप्त कर आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है तथा पेंडिंग आवेदनों का शिविरों की समयावधि में निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन इन शिविरों का लाभ लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, नियमानुसार आवेदन सही पाए जाने पर आवेदनकर्ता को केवल प्रमाण पत्र अथवा पट्टा लेने ही शिविर में आना होगा। आवेदन में कोई कमी पूर्ति है तो उसे ऑनलाइन या शिविर में आकर पूर्ति कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी समस्या हेतु ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं है, उनके लिए भी शिविरों में विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी आवेदन में दस्तावेजों की कमी रह गई हो तो उसे भी दुरुस्त कराकर नियमानुसार लाभान्वित कराया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि इन शिविरों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेवें।
वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सर्वांगीण विकास के साथ-साथ गुड गर्वेनेंस के तहत आमजन को नागरिक सेवाएं सुगमता से व एक छत के नीचे पहुंचाने के उद्देश्य से निरन्तर शिविर लगा रही है जिसके तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर, पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर तथा अब सेवा पखवाडा के अंतर्गत सेवा पर्व के तहत शहरी सेवा शिविर व ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन कर अन्त्योदय की मूल भावना को चरितार्थ कर रहे हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जागरूक रहकर इन शिविरों का न केवल स्वयं लाभ उठाएं बल्कि अन्य लोगों को भी लाभांवित कराने में सहयोग करें। 

दिव्यांग बच्चों को टीएलएम किट सहित विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को पट्टे एवं पीएम आवास योजना व स्वयंनिधि योजना के चैक प्रदान किए-
इस दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने यूआईटी शहरी सेवा शिविर में लाभार्थियों को पट्टों का वितरण एवं अन्य स्वीकृतियां प्रदान की साथ ही नगर निगम शहरी सेवा शिविर में भी 10 लाभार्थियों को पट्टों का वितरण, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पांच दिव्यांग बच्चों को टीएलएम किट का वितरण, पांच लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्रथम किस्त तथा चार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वयं निधि एवं मुख्यमंत्री स्वयं निधि योजना के तहत ऋण का वितरण किया। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार