केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर सांसद खेल उत्सव 2025 के संबंध में की बैठक

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर सांसद खेल उत्सव 2025 के संबंध में की बैठक

खिलाडियों से 10 अक्टूबर तक करा सकते है रजिस्ट्रेशन

विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 29 से 31 अक्टूबर तक

आयोजन के दौरान साईं की टेलेंट सर्च टीम करेगी उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन

जयपुर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शनिवार को अलवर शांतिकुंज में अलवर सांसद खेल उत्सव-2025 के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी खेल प्रतिभाओं को विभिन्न खेलों के लिए अच्छा प्लेटफार्म मिला है, जिससे संसदीय क्षेत्र में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव का उद्देश्य से युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रखने के साथ चरित्रवान बनाते हुए उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाना है, ताकि अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर अलवर सांसद खेल उत्सव 2025-26 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ, जिसके तहत 10 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं। जिसमें आज दिनांक तक 40 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जो अलवर सांसद खेल उत्सव के पहले संस्करण के रजिस्ट्रेशन से 5 गुणा अधिक है। उन्होंने कहा कि अलवर टाइगर मैराथन जिले को पर्यटन की दृष्टि से उभारने का कार्य करेगी। उन्होंने उपस्थित जन से अपील की कि अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों को अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करें। केंद्रीय मंत्री यादव ने खेल संगठनों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार संगठन के पदाधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों से अलवर सांसद खेल उत्सव के संबंध में अमूल्य सुझाव लेकर इन पर सकारात्मक रूप से अमल करने को कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया व फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरणा लेकर अलवर में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अलवर सांसद खेल उत्सव को प्रारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार खेलों की मजबूती के लिए खेलों के इको सिस्टम को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि खेल सदियों से हमारी परंपराओं में जुड़े रहे तथा खेलों के माध्यम से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि युवा खेल नीति नई शिक्षा नीति के साथ जुड़कर देशभर में खेल भावना को विकसित करेगी। उन्होंने अलवर सांसद खेल उत्सव को युवा खेल नीति को आगे बढ़ाने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए खेल को व्यवसाय के रूप में अपनाने का प्लेटफॉर्म बनेगा।

 29 अक्टूबर को विधानसभा स्तर पर अलवर सांसद खेल उत्सव का होगा शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री यादव ने बताया कि 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विधानसभा स्तर पर अलवर सांसद खेल उत्सव 2025 के खेलों का आयोजन होगा। विधानसभा स्तर पर विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों के लिए लोकसभा स्तर पर अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 7 से 9 नवंबर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पोटर्स अर्थाेरिटी (साई) की टीम के द्वारा अलवर सांसद खेल उत्सव के आयोजन के दौरान उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं को सर्च किया जाएगा। 

इन खेलों में करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अलवर संसदीय क्षेत्र के खिलाडी अलवर सांसद खेल उत्सव में भाग लेने के लिए खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, एथलेटिक्स, रस्साकशी, वॉलीबाल, बॉक्सिंग, कबड्डी, योगा, बास्केटबाल व क्रिकेट खेल का पंजीकरण https://asku.ticketroot.com पर ऑनलाइन करा सकते हैं। अलवर सांसद खेल उत्सव के द्वितीय संस्करण में पहली बार बॉक्सिंग, बैडमिंटन व योग को शामिल किया गया है। 
बैठक में जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता व महासिंह चौधरी सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्ध व्यक्ति, खिलाडी, प्रशिक्षक, खेल समूहों के प्रतिनिधि, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।