नगरीय निकाय मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने देखी शहरी सेवा शिविरों की व्यवस्थाएं, लाभार्थियों को शिविर में सौंपे दस्तावेज

नगरीय निकाय मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने देखी शहरी सेवा शिविरों की व्यवस्थाएं, लाभार्थियों को शिविर में सौंपे दस्तावेज

जयपुर। सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित अजमेर जिले की शहरी सेवा शिविरों का शनिवार को नगरीय निकाय एवं स्वायत शासन विभाग के राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा अवलोकन किया गया। अजमेर विकास प्राधिकरण एवं शास्त्री नगर सामुदायिक भवन में आयोजित शिविरों में उन्होंने लाभार्थियों को दस्तावेज सौंपे।

इस अवसर पर नगरीय निकाय एवं स्वायत शासन विभाग के राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्णयानुसार शहरी सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे है। इनका उद्देश्य निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के व्यक्तियों को राहत पहुंचाना है। शिविरों के दौरान किए जाने वाले समस्त कार्यों के आवेदन ऑनलाईन करवाए गए। इससे आवेदनों की मॉनिटरिंग आसान हो रही है। ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए है।

उन्होंने कहा कि ऑनलाईन किए गए आवेदनों को समय पर निस्तारित करने की जिम्मेदारी अधिकारियों की तय की गई है। आगामी 17 अक्टूबर तक शिविरों के दौरान अधिकतम कार्य निपटाएं जाएंगे। इसके पश्चात शेष रहे कार्यों को निस्तारित करने के लिए आवेदनों की संख्या के अनुसार कार्य योजना एवं समय सीमा तय की जाएगी। इस दौरान समस्त प्रकरण निस्तारित करना अनिवार्य होगा।

खर्रा ने शिविरों में विभिन्न श्रेणी के पट्टे वितरित किए। साथ ही फायर एनओसी, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रथम किश्त तथा मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के ऋण भी लाभार्थियों को प्रदान किए। नगर निगम द्वारा नगरीय निकाय विभाग मंत्री को इको-फ्रेंडली गिफ्ट हैम्पर दिया गया। इसमें बांस की टोकरी में कार्बनिक खाद एवं फूलों के बीजों के साथ-साथ सुगंधयुक्त सोयाबीन कैंडल थी।

इस अवसर पर नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा, उप महापौर नीरज जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।