वनांचल के किसान नारद पटेल ने मूंगफली की फसल से लिया 4 गुना से अधिक मुनाफा

वनांचल के किसान नारद पटेल ने मूंगफली की फसल से लिया 4 गुना से अधिक मुनाफा

रायपुर, परंपरागत खेती से इतर नगदी फसलों की ओर रुझान बढ़ने से ग्रामीण अंचलों में खेती एक लाभकारी व्यवसाय बनती जा रही है। फसल विविधीकरण अपनाकर किसान न केवल लागत में कमी ला रहे हैं, बल्कि आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि कर रहे हैं। ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है छुरिया विकासखंड के वनांचल ग्राम घोटिया के किसान नारद पटेल ने, जिन्होंने रबी मौसम में मूंगफली की खेती कर लागत से 4 गुना से अधिक मुनाफा हासिल किया है।

नारद पटेल ने एक हेक्टेयर भूमि में मूंगफली की खेती कर 12 क्विंटल उत्पादन प्राप्त किया, जिससे उन्हें 72 हजार रुपये की कुल आय हुई। इस फसल पर मात्र 14 हजार रुपये की लागत आई, जिससे उन्हें 57 हजार 953 रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त हुई। मूंगफली की खेती में कम पानी, कम खाद और कम दवाई की आवश्यकता होती है, जिससे उत्पादन लागत काफी कम हो जाती है।

नारद पटेल के पास कुल 2 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिसमें से एक हेक्टेयर में वे उद्यानिकी फसलें और शेष एक हेक्टेयर में मूंगफली की खेती करते हैं। नारद विगत 12 वर्षों से सब्जी, मक्का और मूंग की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें फसल विविधिकरण का अच्छा खासा अनुभव है। कृषि विभाग द्वारा उन्हें टीआरएफए तिलहन योजनांतर्गत बीज प्रदान किया गया एवं खेत में निंदाई, गुड़ाई तथा फसल प्रबंधन में तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया, जिससे उत्पादन बेहतर हुआ। उनकी इस सफलता से आसपास के किसान भी प्रभावित हुए हैं और अब वे भी फसल विविधीकरण तथा नगदी फसलों की उन्नत खेती की दिशा में प्रेरित हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार