राजस्थान की दांतारामगढ़ विधानसभा सीट पर पति-पत्नी के बीच होगा मुकाबला
जयपुर, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के उम्मीदवारों के पत्ते खुलने के साथ ही प्रदेश में सियासी टेम्परेचर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच अब एक ऐसी भी सीट सामने आई है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। हम बात कर रहे हैं सीकर की दांतारामगढ़ विधानसभा सीट की। यहां पति-पत्नी के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिल सकता है। जेजेपी ने दांतारामगढ़ से डॉ. रीटा सिंह को बनाया उम्मीदवार।
पत्नी ने मांगा टिकट तो कांग्रेस ने पति को बनाया प्रत्याशी
बता दें कि वीरेंद्र सिंह राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सात बार के विधायक नारायण सिंह के बेटे हैं। बताया जा रहा है कि रीटा सिंह ने 2018 में कांग्रेस पार्टी से दांतारामगढ़ सीट से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उनके पति वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया। इसके बाद से ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था। सीकर जिला प्रमुख रहीं रीटा इसके बाद से लगातार अपने क्षेत्र में राजनीतिक पकड़ मजबूत करने में जुटी रहीं।
जेजेपी ने दांतारामगढ़ से डॉ. रीटा सिंह को बनाया उम्मीदवार
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार रीटा सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस को टिकट के लिए अप्रोच किया था, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने हरियाणा में मजबूत पकड़ रखनेवाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का दामन थाम लिया। जेजेपी ने अब उन्हें दांतारामगढ़ से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
डॉक्टर रीटा सिंह अपने बलबूते ही ग्राउंड में लगी हुई हैं
वर्तमान में नारायण सिंह खुद अपने बेटे के समर्थन में हैं, इधर डॉक्टर रीटा सिंह अपने बलबूते ही ग्राउंड में लगी हुई हैं। ऐसे में यदि कांग्रेस दोबारा वीरेंद्र सिंह को टिकट देती है, जो यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर पति या पत्नी किसका पलड़ा भारी रहता है।