सेवा भाव से करें कार्य,योजनाओं को नीचे स्तर तक पहुंचाएं ताकि हर पात्र लाभान्वित हो सकें: प्रभारी मंत्री खराड़ी

सेवा भाव से करें कार्य,योजनाओं को नीचे स्तर तक पहुंचाएं ताकि हर पात्र लाभान्वित हो सकें: प्रभारी मंत्री खराड़ी

जयपुर। जनजाति एवं क्षेत्रीय विकास विभाग एवं डूंगरपुर जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा भाव के साथ कार्य करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को नीचे स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए ए जिससे हर पात्र लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने यह निर्देश प्रभारी सचिव राजेंद्र विजय की मौजूदगी में जिला परिषद के ईडीपी सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कि मंशा अनुरूप बजट घोषणाओं का टाइमलाइन निर्धारित करते हुए रूट चार्ट बनाकर कार्य किया जाएगा। इसमें कार्य की प्रकृति के आधार पर समय निर्धारित करते हुए उसे समय अवधि में पूर्ण करने के लिए समय—समय पर समीक्षा और प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आप तक पहुंचता है तो उसकी जगह खुद को रखते हुए उस पीड़ा को महसूस करते हुए योजनाओं में उसकी पात्रता के अनुरूप उसका सहयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर समन्वित प्रयासों के साथ विकसित डूंगरपुर का सपना पूरा करेंगे।
बैठक के प्रारंभ में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री खराड़ी एवं प्रभारी सचिव राजेंद्र विजय का स्वागत करते हुए जिले में बजट घोषणाओं तथा पूर्व में की गई बजट घोषणा की अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री खराड़ी ने बजट घोषणा को लेकर विभागवार अधिकारियों से एक—एक कर अभी की गई घोषणाओं तथा पूर्व में की गई घोषणाओं और उसकी प्रगति के बारें में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों से टाइमलाइन निर्धारित करते हुए बजट घोषणाओं के कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री खराड़ी ने एवीएनएल विभाग से शुरुआत करते हुए 220 केवी तथा पादरडी बड़ी में 33x11 केवी जीएसएस हेतु आवश्यक भूमि तथा उसके चिन्हकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली तथा संयुक्त टीम बनाते हुए भूमि हेतु मौका मुआयना कर चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कार्यालय में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट, जिले में घरेलू एवं कृषि बिजली की सप्लाई के बारे में भी जानकारी ली।

जिला पुलिस अधीक्षक ने चिखली में नए पुलिस थाने हेतु एसएचओ को संयुक्त टीम के साथ जमीन के चिन्हीकरण के निर्देश दिए जाने के बात कही। डूंगरपुर में शिल्पग्राम निर्माण हेतु आयुक्त नगर परिषद ने थाणा ग्राम में उपखंड अधिकारी व तहसीलदार के साथ लगभग 40 बीघा जमीन हेतु मौका मुआयना करने तथा डीपीआर तैयार होने की जानकारी दी। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बरबोदनिया में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलनेए पीएचईडी अधिशासी अधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20—20 हेडपंप एवं 10—10 ट्यूबवेल तथा सागवाड़ा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी खंड कार्यालय खोले जाने, अधीक्षण अभियंता डब्ल्यूआरडी ने 125 करोड़ की लागत से सोम कमला आम्बा बांध से फीडर कैनाल बनाकर अधिशेष जल को लगभग 86 किलोमीटर भीखा भाई नहर तक पानी लाने हेतु डीपीआर तैयार करने की जानकारी दी।

बजट घोषणा की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री खराड़ी ने पांच—पांच आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने के संदर्भ में निर्देशित किया कि जहां पर आवश्यकता है वहां प्राथमिकता दी जाएं। साथ ही उन्होंने जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शनए पानी की व्यवस्था, गैस कनेक्शन आदि के बारे में भी जानकारी ली।

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के द्वारा बजट घोषणा के तहत जनजाति नायक डूंगर बरांडा के स्मारक निर्माण, डूंगर सारण के जर्जर छात्रावास भवन के निर्माण तथा मां—बाड़ी केंद्र खोले जाने के संदर्भ में निर्देशित किया कि स्मारक सर्वसम्मति के साथ बनाया जाएं।

उन्होंने जिले में वर्तमान में पशुओं में किसी प्रकार की बीमारी होने, टीकाकरण अभियान तथा मोबाइल वैन के द्वारा गांव—गांव किये जा रहे उपचार के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मोबाइल वैन के व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी सहित समस्त अधिकारी गण मौजूद रहें।

प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने किया वृक्षारोपण

बैठक के पश्चात टीएडी एवं प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी एवं प्रभारी सचिव राजेंद्र विजय ने जिला कलक्टर परिसर में स्थित गार्डन में वृक्षारोपण भी किया तथा जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने का आह्वान भी किया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट