हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को लेकर सख्त हुई योगी, सरकार कई जगह छापेमारी

हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को लेकर सख्त हुई योगी, सरकार कई जगह छापेमारी

लखनऊ। हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर योगी सरकार की सख्ती शुरू हो गई है। एफएसडीए की टीम ने सोमवार को सहारा समेत शहर के विभिन्न मॉल में हलाल प्रोडक्ट चेक करने पहुंची। खाद्य सामग्री कोल्ड ड्रिंक्स अन्य आइटम चेक किए गए। मीट, ड्राई फ्रूट, कोल्ड ड्रिंक सहित नॉन फूड आइटम चेक किए गए। हजरतगंज थाने में आठ कंपनियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके बाद योगी सरकार के द्वारा इस पूरे मामले की जांच कराई जाने की भी निर्देश दिए गए थे।

लखनऊ शहर के विभिन्न मॉल में छापेमारी 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के सहायक आयुक्त डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि लखनऊ शहर के विभिन्न मॉल में छापेमारी की जा रही है। हलाल के संबंध में जो दिशा निर्देश सरकार के द्वारा जारी किए गए हैं। उसकी लिस्ट लेकर सभी मॉल में रखे गए प्रोजेक्ट की जांच की जा रही है। इसी क्रम में सहारा मॉल, फिनिक्स मॉल, लुलु मॉल समेत शहर के अन्य बड़े मार्केट में भी एफएसडीए की टीम जांच करने पहुंची। सरकार की तरफ से बैन किए गए सभी हलाल प्रोडक्ट की सूची के साथ  एफएसडीए  है की टीम अगले एक सप्ताह तक की अलग-अलग स्थान पर जाकर चेकिंग करेगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट