क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर बड़ा तोहफा देगी योगी सरकार

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर बड़ा तोहफा देगी योगी सरकार

लखनउ, क्रिकेट विश्वकप 2023 में टीम इंडिया ने अगर  फाइनल तक का सफर तय किया है, तो उसमें क्रिकेटर मोहम्मद शमी इसमें जादूगर साबित हुए हैं। पूरा क्रिकेट जगत शमी।।शमी कर रहा है। सड़कों से लेकर ऑफिस तक.. और ऑफिस से लेकर पूर्व दिग्गजों के बीच मोहम्मद शमी की बॉलिंग के चर्चे हो रहे हैं। और अब शमी के कारनामों की गूंज प्रदेश सरकार तक भी पहुंची है। और उनके गांव अमरोहा को बड़ा तोहफा  प्रदेश  सरकार देने जा रही है। बता दें कि मोहम्मद शमी ने अभी तक सिर्फ छह ही मैच खेले हैं, लेकिन वह इन मैचो में 23 विकेट चटकाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। और सभी इस पेसर फाइनल में एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं, लेकिन फाइनल से पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने शमी को ऐसा तोहफा दिया, जो उनके नाम को उनके गांव में हमेशा के लिए यादगार बनाकर युवाओं को प्रेरित करेगा।

उच्च अधिकारियों ने उनके गांव सहसपुर अलीनगर का दौरा किया

शुक्रवार को अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी के साथ कई उच्च अधिकारियों ने उनके गांव सहसपुर अलीनगर का दौरा किया। डीएम के साथ चीफ डवलपमेंट अधिकारी भी साथ थे। ये तमाम अधिकारी शमी के गांव में जमीन की पहचान करने के लिए पहुंचे थे। 

सहसपुर अलीनगर में अब सरकार एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण कराएगी

शमी के प्रदर्शन का असर यह हुआ कि उनके गांव सहसपुर अलीनगर में अब सरकार एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण कराएगी। गांव में कहां इसका निर्माण हो, इसी के लिए जमीन की पहचान की जा रही है। और निश्चित रूप से यह इस गांव के लोगों के लिए बहुत ही बड़ी बात है, जिन्हें अपने हीरो की बदौलत एक स्टेडियम यहां मिलने जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट