हांगकांग ओपन में संयुक्त छठे स्थान पर रहे शुभंकर
हांगकांग
भारत के शुभंकर शर्मा रविवार को यहां हांगकांग ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त छठे स्थान पर रहे और इस तरह से उन्होंने एशियाई टूर ऑफ मेरिट जीतने की अपनी संभावना बढ़ा दी। हांगकांग गोल्फ क्लब में 22 वर्षीय शुभंकर ने अंतिम दौर में तीन अंडर 67 का स्कोर बनाया और वह नौ अंडर 271 के साथ संयुक्त छठे स्थान पर रहे। इंग्लैंड के भारतीय मूल के खिलाड़ी आरोन राय ने अंतिम क्षणों में हमतवन मैथ्यू फिट्सपैट्रिक को हराकर खिताब जीता। शुभंकर ने यहां के अच्छे प्रदर्शन से एशियाई टूर ऑफ मेरिट में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। केवल कोरिया के सांगयुन पार्क, दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन हार्डिंग और अमेरिका के जान कैटलिन ही उन तक पहुंच सकते हैं लेकिन उन्हें बाकी बचे तीन टूर्नामेंटों में से दो में जीत दर्ज करनी होगी।