श्योपुर में पीएफआई के लिए काम करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

 श्योपुर में पीएफआई के लिए काम करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

भोपाल। श्योपुर में एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इस दौरान गैस एजेंसी रोड इलाके में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने टीम की गाड़ी पर पथराव भी किया है। जिससे गाड़ी के शीशे भी टूटे हैं। लेकिन, यह टीमें गिरफ्तार किए गए युवक को लेकर कहीं रुके बिना शहर से बाहर लेकर निकल गई।
बताया गया है कि, गुरुवार देर रात काले रंग की गाड़ी में आई एसटीएफ और एनआईए की टीमों ने गैस एजेंसी रोड इलाके में रहने वाले वाजिद खान के घर के पास पहुंचकर पहले युवक को बुलाया। उससे कुछ पूछताछ की, फिर इन टीमों ने युवक को पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया, और उसे लेकर जाने लगे। तभी लोगों ने पथराव कर दिया। हालांकि, इस पथराव में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

कोतवाली पहुंचने के बाद पता लगी हकीकत
एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने जिस युवक को देर रात घर से उठाया है उसके पड़ोसियों का कहना है कि, पहले उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी इसलिए गाड़ी पर पथराव कर दिया। बाद में जब कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने इधर-उधर फोन लगाकर जानकारी हासिल की। जिसमें बताया गया कि एसटीएफ की टीम युवक को लेकर गई है। उसके बाद हम लोग घर लौटे हैं। यह कुछ दिन पहले ही भोपाल से यहां आया है। हमें नहीं पता था कि यह पीएफआई के लिए काम करता है।

वाजिद खान पीएफआई नेटवर्क के लिए लंबे समय से काम कर रहा था
दरअसल, एनआईए और एसटीएफ की टीमों को जानकारी मिली थी कि वाजिद खान पीएफआई नेटवर्क के लिए लंबे समय से काम कर रहा था। जिसके तार इंदौर न्यायालय में कोर्ट की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग करते हुए गिरफ्तार की गई महिला से जुड़े हैं। इस पर एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने किसी को कुछ बताए बिना आरोपी के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक लंबे समय से भोपाल में रह रहा था, बताया गया है कि, वहां यह वकालत तक काम करता था जो इंदौर में महिला के गिरफ्तार होने के बाद श्योपुर लौटा है। स्थानीय लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं थी इस वजह से उन्होंने सोचा के कोई युवक का अपहरण करके ले जा रहा है, इसलिए उन्होंने गाड़ी पर पथराव कर दिया। देर रात गिरफ्तार किए गए आरोपी के परिजन और पड़ोसी भी कोतवाली पहुंचे जिन्हें जब पुलिस ने जानकारी दी तो वापस लौट गए।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट