बकाया मजदूरी भुगतान एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देष
अम्बिकापुर, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज जनपद पंचायत बतौली के सभा कक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों, पार्थ कंपनी के प्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों की बैठक लेकर अम्बिकापुर- पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
![Accelerate progress in construction of Ambikapur-Pathholanga road: Collector](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/METTING-PHOTO.jpg)
कलेक्टर ने बकाया मज़दूरी भुगतान के लिए सीतापुर के एसडीएम, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों तथा पार्थ कंपनी के प्रतिनिधियों को आपसी समन्वय कर मजदूरी भुगतान की समेकित सूची तैयार कराकर भुगतान करने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों को भी आष्वस्त किया कि उनके मजदूरी भुगतान के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न करें, जिससे कि निर्माण कार्य अवरूद्ध हो। पार्थ कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व ठेका कंपनी जीव्हीआर के द्वारा बकाया भुगतान की सूची दी गई है जिसमें यहां के स्थानीय मजदूरों तथा सामग्री आपूर्तिकर्ताओं द्वारा दिए गए सूची में भिन्नता आ रही है इस कारण से मजदूरी भुगतान नहींं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि समेकित सूची तैयार हो जाने पर अगले तीन महीने में सभी बकाया भुगतान पूरी कर दी जाएगी। कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को आज ही समेकित सूची तैयार कराकर ठेका कंपनी के प्रतिनिधियों को सौंपने के निर्देष दिए तथा स्थानीय लोगों को सड़क निर्माण कार्य में सहयोग हेतु समझाईष देने की बात कही।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, सीतापुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अतुल कुमार शेटे, बतौली जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अभिलाषा पैकरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर द्वारा दरिमा हवाई पट्टी का निरीक्षण
अम्बिकापुर, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज दरिमा हवाई पट्टी के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने टर्मिनल के बाहर एवं भीतर का कार्य तीन दिवस के भीतर पूर्ण कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने टर्मिनल बिल्डिंग की पूरी सफाई कर सभी उपकरणों को यथास्थान रखने निर्देषित किया है। उन्होंने दीवारों में आकर्षक चित्रकारी के साथ ही आवष्यक संकेतक लगाने कहा है। उन्होंने एकॉउन्टेबल एक्जीक्यूटिव्ह अधिकारी को सभी जरूरी उपकरणों एवं अन्य सामानों की सूची नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने कहा है। कलेक्टर ने परिसर में यात्रियों को गुणवŸापूर्ण स्वल्पाहार उपलब्ध कराने हेतु दो दिवस के भीतर निविदा के माध्यम से कैंटिन संचालक निर्धारित करने निर्देषित किया है। उन्होंने वाहन पार्किंग के लिए पात्र स्व सहायता समूह का चयन करने कहा है। इसके साथ ही कलेक्टर ने रनवे में व्हाइट एज मार्किंग, टच डाउन मार्किंग, लैंडिंग डॉयरेक्शन इंडिकेटर मार्किंग, एस टी डी, फैक्स लाईन सहित फायर फाइटर ट्रेनिंग, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता को पूर्ण करने के निदेश दिए।
इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अजय त्रिपाठी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एस.के. सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।