AIADMK के सांसद एस राजेंद्रन की सड़क हादसे में मौत

 AIADMK के सांसद एस राजेंद्रन की सड़क हादसे में मौत

 
नई दिल्ल

साउथ की बड़ी राजनीतिक पार्टी AIADMK के सांसद एस. राजेंद्रन की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांसद का वाहन विल्लुपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

बता दें कि राजेंद्रन 2014 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु के विल्लुपुरम से सांसद निर्वाचित हुए थे।राजेंद्रन मद्रास यूनिवर्सटी से तमिल साहित्य में स्नातक थे।लोकसभा के लिए विल्लुपुरम से निर्वाचन होने के बाद एस. राजेंद्रन ने रासायन व ऊर्वरक पर गठित स्थाई समिति और नागरिक उड्यन मंत्रालय की कंस्ल्टेटिव कमेटी के सदस्य के रूप में काम किया।