सुरक्षा में बड़ी चूक, कारतूस लेकर रक्षा मंत्री से मिलने BJP मुख्यालय में घुसा युवक

सुरक्षा में बड़ी चूक, कारतूस लेकर रक्षा मंत्री से मिलने BJP मुख्यालय में घुसा युवक

नई दिल्ली
नई दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स चार कारतूस लेकर घुस गया। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उसे गेट के बाहर ही दबोच लिया। वह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से अपनी समस्या के लिए मदद मांगने आया था।
 
यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शख्स की पहचान तमिलनाडु निवासी कैनन (39) के रूप में हुई है। वह जैसे ही मुख्यालय में घुसने की कोशिश करने लगा तो सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोककर तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से चार कारतूस बरामद हुए। मामले की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई। 
 
कैनन ने पूछताछ में बताया कि वह रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमण से अपनी समस्या के लिए मदद मांगने आया था। जानकारी के अनुसार कैनन मानसिक रूप से बीमार है। उसके पिता सेना से रिटायर हैं। वह अपने पिता के कारतूस लेकर दिल्ली आ गया था। फिलहाल आईबी, स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच व कई अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है।