अधिकारियों में पॉजिविटी लाने के लिए सरकार ने ली श्री श्री की मदद

अधिकारियों में पॉजिविटी लाने के लिए सरकार ने ली श्री श्री की मदद

 नई दिल्ली
अपने आला अधिकारियों के अभूतपूर्व टकराव के बाद विवाद में घिरी देश की प्रमुख जांच एजैंसी सी.बी.आई. ने अपने कर्मचारियों को प्रेरित करने तथा एजैंसी में सकारात्मकता लाने के लिए श्री श्री रविशंकर की मदद ली है।
 
सी.बी.आई. के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्री श्री द्वारा संचालित आर्ट ऑफ लिविंग के गाइड सी.बी.आई. मुख्यालय जाएंगे जहां निरीक्षक से लेकर निदेशक (प्रभारी) स्तर तक के 150 से अधिक अधिकारी एजैंसी में स्वस्थ माहौल बनाने और सकारात्मकता लाने के लिए 3 दिवसीय योग-ध्यान शिविर में शामिल होंगे।
 उनसे पूछा गया कि क्या इस तरह की कार्यशाला आयोजित करना ‘नीतिगत फैसला’ है क्योंकि दिल्ली में एजैंसी के अधिकतर अधिकारी इसमें भाग लेंगे, इस पर सी.बी.आई. प्रवक्ता ने कोई जवाब नहीं दिया।