AIBA रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंची मेरी कॉम
नई दिल्ली
'मैग्नीफिशेंट मेरी' के नाम से मशहूर भारतीय महिला मुक्केबाज एम. सी. मेरी कॉम पिछले साल छठे वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब की बदौलत अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) की वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गई। मणिपुर की इस मुक्केबाज ने पिछले साल नवंबर में दिल्ली में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए 48 किग्रा वर्ग का खिताब अपनी झोली में डाला था, जिससे वह टूर्नमेंट की सबसे सफल मुक्केबाज बन गईं। एआईबीए की अपडेट हुई रैंकिंग में मेरी कॉम ने अपने वजन वर्ग में 1700 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज हैं।
मेरीकाम को 2020 ओलिंपिक का सपना पूरा करने के लिए 51 किग्रा में खेलना होगा क्योंकि 48 किग्रा को अभी तक खेलों के वजन वर्ग में शामिल नहीं किया गया है। तीन बच्चों की इस 36 साल की मुक्केबाज ने 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों और पोलैंड में एक टूर्नमेंट में पहला स्थान हासिल किया था। उन्होंने बुल्गारिया में प्रतिष्ठित स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में रजत पदक प्राप्त किया था। अन्य भारतीयों में पिंकी जांगड़ा 51 किग्रा सूची में 8वें स्थान पर काबिज है।
एशियाई रजत पदकधारी मनीषा माउन भी 54 किग्रा वर्ग में इसी स्थान पर हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदकधारी सोनिया लाठेर 57 किग्रा में दूसरे स्थान पर हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदकधारी सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) हाल में राष्ट्रीय चैंपियन बनीं, वह अपने वर्ग में चौथे स्थान पर हैं, जबकि पूर्व विर्ल्ड चैंपियन एल. सरिता देवी 16वें स्थान पर है। इंडिया ओपन की स्वर्ण पदकधारी और वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन 69 किग्रा वर्ग में पांचवें स्थान पर हैं। पुरुषों की रैंकिंग अपडेट नहीं हुई है।

bhavtarini.com@gmail.com 
