Airtel ने पेश किए ₹23 से लेकर ₹245 तक के स्मार्ट रीचार्ज
नई दिल्ली
Reliance Jio के आने के बाद से कंपनियों को अपने ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) में घाटा हो रहा था। वजह यह थी कि ग्राहक जियो के अलावा अपने दूसरे नंबर पर रीचार्ज नहीं करवाते थे और उनका इस्तेमाल सिर्फ इनकमिंग कॉल्स के लिए करते थे। कंपनियों ने इससे उबरने के लिए पिछले महीने मिनिमम रीचार्ज प्लान्स पेश किए हैं। अब ग्राहकों को हर महीने अपनी पसंद से एक निश्चित राशि से रीचार्ज कराना होगा।
ऐसा नहीं करने पर ग्राहक को मिलने वाली फ्री इनकमिंग की सुविधा बंद हो सकती है। कंपनियां अपने ऐसे यूजर्स को मिनिमम रीचार्ज कराने के लिए मेसेज भेज रही हैं। पहले Airtel और Vodafone-Idea ने 32 रुपये, 65 रुपये और 95 रुपये के रीचार्ज पैक्स पेश किए थे। अब एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 23 रुपये का नया मिनिमम रीचार्ज प्लान पेश किया है। एयरटेल इन्हें स्मार्ट रीचार्ज कह रही है।
ग्राहक इनके बारे में एयरटेल की साइट पर स्मार्ट रीचार्ज विकल्प सेक्शन में जानकारी ले सकते हैं। 23 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों की वैलिडिटी 28 दिन की हो जाती है। इसमें लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 2.5पैसा/सेकंड चार्ज देना होगा। लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और नैशनल एसएमएस के लिए 1.5 रुपये चार्ज लगता है। इसके अलावा इस प्लान में डेटा जैसी कोई भी अलग से सेवाएं नहीं मिलती हैं।
बता दें, एयरटेल के स्मार्ट रीचार्ज पैक्स में 25 रुपये से लेकर 245 रुपये तक के रीचार्ज पैक्स शामिल हैं। 25 रुपये वाले रीचार्ज में ग्राहकों को 18.69 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। टॉकटाइम के अलावा पैक में ग्राहकों को 28 दिन के लिए 10एमबी डेटा मिलता है। 35 रुपये के प्लान में 26.60 रुपये का बैलेंस मिलता है। इसमें कॉलिंग के लिए 1पैसा/सेकंड मिलता है। पैक में 100एमबी डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है।
स्मार्ट रीचार्ज पैक्स के तहत एयरटेल के 65 और 95 रुपये के रीचार्ज भी आते हैं। 65 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 55 रुपये का टॉकटाइम और 200एमबी डेटा मिलता है। वहीं 95 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को फुल टॉकटाइम और 500एमबी डेटा मिलता है। जहां 65 रुपये वाले प्लान में कॉलिंग के लिए 1पैसा/सेकंड चार्ज लगता है। वहीं 95 रुपये वाले प्लान में कॉलिंग रेट घटकर 30 पैसा/मिनट हो जाती है।
इन सबके अलावा कंपनी ने अपने स्मार्ट रीचार्ज पैक्स में 145 रुपये और 245 रुपये के रीचार्ज भी शामिल किए हैं। 145 रुपये के रीचार्ज में ग्राहकों को फुल टॉकटाइम के साथ-साथ 1 जीबी डेटा भी मिलता है। कॉलिंग के लिए इस प्लान में 30पैसा/मिनट चार्ज लगता है। इस पैक की वैलिडिटी 42 दिन की है। बात करें, 245 रुपये वाले प्लान में भी ग्राहकों को फुल टॉकटाइम के साथ-साथ 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में भी कॉलिंग के लिए 30 पैसे/मिनट की दर लगती है। इस पैक की वैलिडिटी 84 दिन है।