Amit Jogi का आरोप, बंद कमरे में सीएम भूपेश बघेल और अडानी के लोग मिले

रायपुर
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि मुख्मयंत्री भूपेश बघेल से बंद कमरे में अडानी समूह के लोग मिले। उनका यह आरोप भी है कि मुख्यमंत्री ने लौह अयस्क व कोयला खदानों के पांच बड़े सौदे किए। जोगी ने कहा कि उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ को अडानीगढ़ नहीं बनने देगी। अमित जोगी ने रविवार को सागौन बंगले में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने दावा किया कि 14 जून की शाम छह बजे से रात आठ बजे तक दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में मुख्मयंत्री और अडानी इंटरप्राइजेस लिमिटेड के मालिक गौतम अदानी के भाई राजेश अडानी, अडानी समूह के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसीडेंट विनय प्रकाश गोयल और समूह के छत्तीसगढ़ प्रभारी वैभव अलसी की मुलाकात हुई थी।
मुख्मयंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, लेकिन बंद कमरे की मुलाकात को सार्वजनिक नहीं किया। जोगी का आरोप है कि जिन पांच खदानों की सौदेबाजी हुई है, उससे छत्तीसगढ़ से प्रति वर्ष 170 मिलियन टन लौह अयस्क व कोयला प्रदेश से लूटकर अडानी समूह ले जाएगा, जिसका मूल्य प्रदेश के वार्षिक बजट से 300 गुना अधिक होगा। जोगी ने कहा कि हम भूपेश राज में अडानी के अच्छे दिन में नहीं आने देंगे। 27 जून रायगढ़ में होने वाली जनसुनवाई में जकांछ के विधायक, नेता और कार्यकर्ता अडानी समूह का विरोध करेंगे।