... और बोले सीएम शिवराज मै तो जा रहा हूं?

भोपाल मध्य प्रदेश के मुख्यंमत्री शिवराज सिंह चौहान ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब मैं तो जा रहा हूं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद राज्य की सियासत गर्मा गई है. मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल के प्रशासनिक अकादमी में आनंद व्याख्यान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है.' कुर्सी की तरफ इशारा करते हुए शिवराज ने ये भी कहा, 'मैं तो जा रहा हूं. कुर्सी ख़ाली है. कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है.' शिवराज के इस बयान के बाद कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. बयान ऐसे वक़्त आया है जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक से भोपाल लौटे है. 24 घंटे बाद यानी चार मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी भोपाल आने वाले हैं. लिहाज़ा इस बयान को लेकर सियासी कयासबाज़ी तेज़ हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले चुनावों में क्या बीजेपी आलाकमान ने चेहरा बदलने की तैयारी कर ली है या फिर अमित शाह के भोपाल दौरे के दौरान बीजेपी में कोई और बड़ा फेरबदल होने वाला है. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान के इस बयान ने भाजपा की राजनीति में भी हलचत तेज कर दी है. मुख्यमंत्री के बयान के मायने उनके दिल्ली दौरे से जोड़कर निकाले जा रहे हैं.