‘भाबीजी घर पर हैं’ के कलाकारों को दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स में मिला बड़ा सम्मान

&tv का अत्यधिक लोकप्रिय शो ‘भाबीजी घर पर हैं’, मजाक-मस्ती और हंसी के भरपूर डोज के साथ सफलतापूर्वक चल रहा है। ये सारी चीजें मिलकर मनोरंजन का बिलकुल सटीक संयोजन देती हैं। इस हल्के-फुलके पारिवारिक शो ने अपनी बेहिसाब मस्ती और परिवार को ध्यान में रखकर तैयार किये जाने वाले एपिसोड्स ने हर उम्र के लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। इस शो ने ना केवल लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है, बल्कि हाल ही में दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवाॅड्र्स 2018 में सर्वश्रेष्ठ सीरियल का अवाॅर्ड भी जीता है। इस शो ने ना केवल सर्वश्रेष्ठ सीरियल का अवाॅर्ड जीता है, बल्कि मुंबई में आयोजित हुए इस समारोह में इस शो के कई कलाकारों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया। रोहिताश गौड़ (तिवारी) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी) को उनके बेहतरीन अभिनय के लिये, क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। टीम के लिये अवाॅर्ड का सिलसिला जारी रहा, क्योंकि इस शो के लिये शशांक बाली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और मनोज संतोषी को सर्वश्रेष्ठ लेखक का पुरस्कार दिया गया। टेलीविजन की चहेती भाबी (अंगूरी) ने पुरस्कार लेते हुए कहा, ‘‘इस तरह का प्रतिष्ठित पुरस्कार लेते हुए मुझे बेहद खुशी महसूस हो ही है। ऐसे में आपको महसूस होता है कि आपको मेहनत का फल मिलता है। दर्शकों के प्यार और सहयोग के बिना हम कुछ भी नहीं हैं, इसलिये यह अवाॅर्ड उनके लिये हैं। अंगूरी भाबी एक चर्चित किरदार बन गया है और यही वजह है कि जितनी मुझसे उम्मीद की जाती है, उससे ज्यादा देने के लिये पे्ररित करता है। काॅमेडी जोनर हमेशा से मुझे पसंद रहा है और ऐसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना सोने पर सुहागा है।’’ रोहिताश ने आगे कहा, ‘‘इस शो का हिस्सा बनना खुशकिस्मती की बात है, इसने एक ही दिन में ढेर सारे अवाॅर्ड जीते हैं। इस शो और मेरे किरदार को इतना प्यार और तारीफ मिलते हुए देखता हूं तो बेहद खुशी महसूस होती है। हमें उम्मीद है कि आने वाले सालों में हम इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।