सिंगरौली को बालाघाट ने
2 / 1 से दी खिताबी पटखनी
सिंगरौली के कप्तान शिवेंद्र बने बेस्ट स्कोरर
बालाघाट के कप्तान सनी को मिला बेस्ट मिड फील्डर का पुरुस्कार
मंडला के देवेंद्र को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब
बालिका दोस्ताना मुकाबले में मोहगांव ने मंडला को 3 / 0 से हराया
Syed Javed Ali
मंडला - जिला प्रशासन के सहयोग से मृदा एजुकेशन सोसायटी, ब्रिज ऑक्सफोर्ड बैंगलोर एवं फुटबाल आयोजन समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय महात्मा गाँधी स्टेडियम में खेली गई सब जूनियर राज्य स्तरीय बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में सिंगरौली को 1 के मुकाबले 2 गोल से शिकस्त देकर बालाघाट ने विजेता होने का गौरव हासिल किया। बालाघाट की शानदार जीत पर डायमंड फुटबॉल एकेडमी बालाघाट के संरक्षक त्रिलोक चंद कोचर ने टीम को 21 हज़ार रूपये की राशि प्रदान की।

फाइनल मैच के पहले मोहगांव व मंडला की बालिका टीम के बीच दोस्ताना फुटबॉल मैच हुआ। इस मैच में मोहगांव की टीम ने मंडला टीम को 3 / 0 से परास्त किया। मोहगांव की तरफ से निरंजना पार्टी, संगीता यादव और अंतरा धुर्वे ने गोल किया। दोनों मैच और पुरूस्कार वितरण के दौरान निवास विधायक रामप्यारे कुलस्ते विशेष रूप से उपस्थित थे।
एक्सट्रा टाइम में जीता बालाघाट -
सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल सिंगरोली और बालाघाट के बीच खेला गया। इस बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले के पहले हाफ में सिंगरौली के हनी ने फ्री किक ली। बालाघाट के गोलकीपर इस फ्री किक के बाउंस को जज नहीं कर पाए और पिच होने के बाद बाउंस होकर बॉल गोल के अंदर चली गई। हाफ टाइम तक सिंगरौली की टीम 1 / 0 से आगे थी। खेल के दूसरे हाफ में बालाघाट ने एक के बाद एक लगातार कई हमले किये। बालाघाट की तरफ से पराग सहाय ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक दोनों टीम 1 / 1 गोल से बराबर रही। इसके बाद अतिरिक्त समय में खेल शुरू हुआ। अतिरिक्त समय के पहले हाफ की शुरुआत में हो बालाघाट के कप्तान सनी यादव ने गोल कर अपनी टीम को 2 / 1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
ये रहे प्रतियोगिता के हीरो -
इस प्रतियोगिता के बेहतरीन गोल कीपिंग के लिए हरदा टीम के गोआल कीपर अभिषेक को बेस्ट गोल कीपर ऑफ़ थे टूर्नामेंट का पुरुस्कार प्रदान किया गया। बालाघाट के अरुण ताराम को बेस्ट डिफेंडर, बालाघाट के ही सनी यादव को बेस्ट मिड फील्डर के रूप में पुरुस्कृत किया गया। बेस्ट स्कोरर का ख़िताब सिंगरौली के कप्तान शिवेंद्र सिंह वैश्य को दिया गया। मंडला टीम के देवेंद्र को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता - उपविजेता टीम के सभी खिलाडियों व कोच को मोमेंटो और ट्रॉफी प्रदान की गई। बालिका टीम की सभी खिलाडियों को भी व्यक्तिगत पुरुस्कार और विजेता / उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।
दिग्विजय सिंह हुए सम्मानित -
पूरी प्रतियोगिता के दौरान चिकित्सीय सेवा प्रदान करने के लिए जिला चिकित्सालय के फार्मासिस्ट शशिकांत सिंह और वार्ड बॉय बाबू लाल उइके को पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के दौरान सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेस फोटोग्राफर संतोष तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आयोजन समिति द्वारा मृदा एजुकेशन सोसाइटी के दिग्विजय सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
ये थे रेफरी -
इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के रेफरी नजीर खान नीमच, मनोज कनोजिया सिहोर, अक्षय कनोजिया सिहोर, रोहित लांजीवार बालाघाट, आकाश बालाघाट और शिवा नंदा नैनपुर, सिलेक्टर आशीष पिल्लई को। स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इनका रहा योगदान -
इस प्रतियोगिता के संचालन में गोल्डी कुलस्ते, पंकज उसराठे, शाहरुख मलिक, मनीष सिंगौर, अभिजीत हरदा, पंकज बरमैया, अजीत ठाकुर, सागर पटेल, प्रथम चौकसे, रोहित गरमे, मुजवी हसन, संदीप धुर्वे, अरविंद टेकाम, अभिषेक चौहान, प्रकाश नंदा, राजा मिश्रा, जुनैद खान, सोनू कुलस्ते, दीपांशु श्रीवास, दीपांशु झरिया, हयुल खान, आर्यन श्रॉफ, रविंद्र पार्टी, अमित कुमार, आगम जैन और विनय वरदानी का विशेष योगदान रहा।
ये रहे उपस्थित -
फाइनल और समापन के दौरान विधायक रामप्यारे कुलस्ते, डीआईजी बालाघाट ज़ोन इरशाद वली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश मिश्रा, मोहगांव जनपद के उपाध्यक्ष गप्पू भैया, बंटी सिंह, पार्षद बसंत चौधरी, समाजसेवी संजय कुशराम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री बालक दास राजपूत, जिला संगठन मंत्री लोकेश साहू, जिला हॉकी संघ के सचिव सैयद कमर अली, स्वामी विवेकानंद सेवाश्रम से स्वामी जी, सुशील उपाध्याय, जिला फुटबॉल संघ के सचिव अनिल सोनी, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र ठाकुर, वरिष्ठ खिलाडी अब्दुल मुकीम कुरैशी, वासुदेव गुप्ता, पुरसोत्तम उसराठे, मतीन खान, सलीम खान, फरमान रज़ा, राजेंद्र कुमार सिंगौर (पंचू), समीर बाजपाई सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।