BCCI २०२१ IPL के नहीं होगा कोई बड़ा आयोजन

BCCI २०२१ IPL के नहीं होगा कोई बड़ा आयोजन

मुंबई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को आयोजित नहीं करवाने का फैसला किया है। इस बड़े ऑक्शन में सभी फ्रैंचाइजी अपनी टीम को शुरू से तैयार करते हैं। बोर्ड ने कोविड-19 के चलते फिलहाल इस ऑक्शन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।
हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इस बात की भी संभावना है कि बोर्ड इस बार कोई नीलामी करवाए ही नहीं। ऐसी सूरत में फ्रैंचाइजी को इन्हीं खिलाड़ियों के साथ अगला सीजन भी खेलना होगा। हां, चोट लगने या किसी अन्य कारण से किसी खिलाड़ी के अनुपब्ध रहने की सूरत में रिप्लेसमेंट मिल सकती है।

आईपीएल का 13वां एडिशन 10 नवंबर को खत्म होगा। इसके बाद आईपीएल को के अगले सीजन के लिए बोर्ड के पास सिर्फ साढ़े चार महीने का वक्त होगा। बोर्ड की कोशिश होगी कि 50 से ज्यादा दिनों तक लीग को चलाया जाए और इसमें 60 के करीब मैच हों ताकि हितधारकों को इस साल जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके।

फ्रैंचाइजी भी बोर्ड की सोच से सहमत नजर आते हैं। वे भी जानते हैं कि नए सिरे से टीम बनाने के लिए पर्याप्त वक्त और समय की कमी है। इसके अलावा कई अन्य कारण भी होंगे, जैसे-

1)- IPL पर्स को दोबारा से तय करना। यह फिलहाल 85 करोड़ रुपये है।

2)- भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करके एक अच्छी-खासी ऑक्शन लिस्ट तैयार करना- इसमें काफी वक्त लग सकता है।

3)- फ्रैंचाइजी को बिडिंग के लिए तैयार होने का वक्त देना- टीमों को आमतौर पर नीलामी के लिए तैयार होने में चार से छह महीने का वक्त लगता है।

4)- नए खिलाड़ियों को साथ जोड़ने के बाद ब्रैंड ऐक्टिविटी भी काफी टाइम टेकिंग है।

एक सूत्र ने कहा, 'एक मेगा ऑक्शन करने का अभी क्या तुक है जब इसे सही तरीके से प्लान करने का पूरा वक्त ही हमारे पास न हो? आईपीएल हो सकता है और हम फिर 2021 के एडिशन के बाद इन चीजों को देख सकते हैं।'