BJP की सूची जारी, MP, झारखंड, गुजरात और हिमाचल के उम्मीदवारों का ऐलान
नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, झारखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसके लिस्ट में 48 उम्मीदवारों का नाम है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लिस्ट जारी करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर, दमोह से प्रहलाद पटेल, सतना से गणेश सिंह, शहडोल से हिमाद्रि सिंह, जबलपुर से राकेश सिंह, झारखंड की खूंटी सीट से अर्जुन मुण्डा, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर, शिमला से सुरेश कश्यप को उतारा गया है.
कर्नाटक में पार्टी ने मांड्या सीट से पूर्व कांग्रेस नेता अम्बरीश की पत्नी सुमनलता को समर्थन दिया है. वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी ने इस बार उमा भारती को टिकट नहीं दिया है. उन्होंने पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी दी थी. इस पर जेपी नड्डा ने बताया कि उमा भारती को अमित शाह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया. उन्होंने अनुरोध किया था की वो चुनाव नहीं लड़ेंगी और संगठन का काम करने का अनुरोध किया था.
मध्य प्रदेश में भाजपा ने चार सांसदों के टिकट काटे हैं. इनमें भिंड से भागीरथ प्रसाद, उज्जैन से चिंतामण मालवीय, बैतूल से ज्योति धुर्वेऔर शहडोल से ज्ञान सिंह. वहीं हिमाचल प्रदेश में दो वर्तमान सांसदों को दोबारा टिकट नहीं दिया गया है. इनमें कांगड़ा से शांता कुमार और शिमला से वीरेंद्र कश्यप का नाम शामिल है. शांता कुमार का उम्र और सेहत की वजह से टिकट कटा है. हालांकि कुछ दिनों पहले शांता कुमार ने कहा था कि वह अभी जवान है लेकिन पार्टी ने बढ़ती उम्र की वजह से टिकट काटा है.
शिमला से दो बार के सांसद वीरेन्द्र कश्यप का टिकट काट कर विधायक सुरेंद्र कश्यप को मौका दिया गया है. जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र कश्यप के खिलाफ एंटी-इंकमबेंसी फैक्टर और बीजेपी कार्यकर्ताओं की खिलाफत टिकट कटने की वजह बनी.
Bharatiya Janata Party (BJP) releases another list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections. Candidates for the legislative assembly (3 each for Gujarat and Goa) bye-polls also announced. pic.twitter.com/GUQRX23Fto
— ANI (@ANI) March 23, 2019
मध्यप्रदेश
बैतूल से दुर्गा दास उइके, मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, रीवा से जनार्दन मिश्रा, दमोह से प्रह्लाद पटेल, सतना से गणेश सिंह, खंडवा से नंद कुमार सिंह चौहान, सीधी से रीती पाठक, होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह, शहडोल से हिमाद्री सिंह, जबलपुर से राकेश सिंह, टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, भिंड से संध्या राय.
कर्नाटक
मांड्या से सुमनलता और कोलार से ए मुनीस्वामी.
हिमाचल प्रदेश
कांगड़ा से किशन कपूर, मंडी से से रामस्वरूप शर्मा, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, शिमला से सुरेश कश्यप.
गोवा
उत्तरी गोवा से श्रीपद नाईक और दक्षिण गोवा से नरेंद्र केशव सवाईकर.
गुजरात
वलसाड से केसी पटेल, नवसारी से सीआर पाटिल, बारदोली से प्रभु भाई वसावा, भरुच से मनसुख भाई वसावा, कच्छ से विनोद भाई चावड़ा, साबरकांठा से दीपसिंह राठोड़, अहमदाबाद पश्चिम से किरीट भाई सोलंकी, सुरेंद्रनगर से महेंद्र भाई कुंडारिया, जामनगर से पूनमबेन मदाम, अमरेली से नारान भाई कच्छाडि़या, भावनगर से भारती बेन शियाल, खेड़ा से देवुसिंह चौहान, दाहोद से जसवंत सिंह भाभोर, वडोदरा से रंजन बेन भट्ट.
झारखंड
राजमहल से हेमलाल मुर्मु, दुमका से सुनील सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे, धनबाद से पशुपति नाथ सिंह, जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो, सिंहभूम से लक्ष्मण गिलुवा, खूंटी से अर्जुन मुण्डा, लोहरदगा से सुदर्शन भगत, पलामू से विष्णु दयाल राम और हजारीबाग से जयंत सिन्हा.

bhavtarini.com@gmail.com 
