गोरमी में जब्त किया भोपाल से प्रचार के लिए आया था भाजपा का रथ

गोरमी में जब्त किया भोपाल से प्रचार के लिए आया था भाजपा का रथ
shailendra mishra भिण्ड। बिना अनुमति के भाजपा का प्रचार कर रहा वाहन जब्त किया गया। यह वाहन गोरमी में आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ प्रचार कर रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और वाहन को जब्त किया। बताया गया कि गोरमी के मुख्य बाजार में शनिवार को भाजपा का रथ घूम रहा था तभी मौके पर मेहगांव के एसडीएम गोरव मेनल व एसडीओपी भारतेंदू शर्मा पहुंचे और वाहन रोक कर उसके चालक से अनुमति मांगी गई, लेकिन चालक अनुमति नहीं दिखा पाया तो अधिकारियों ने वाहन जब्त किया। बताया गया कि यह वाहन भोपाल से पार्टी प्रचार के लिए भेजा गया था। भोपाल से पार्टी प्रचार के लिए आया था रथ वाहन क्रमांक एमपी-04-सीजी-4669 को जब्त किया गया इस वाहन को चालक जयसिंह सूर्यवंशी के द्वारा भोपाल से पार्टी का प्रचार के लिए यहां लाया गया था। इस वाहन के साथ शुभम राजपूत नाम का व्यक्ति भी था।