raju khan
सागर। मिशन 2018 के तहत भाजपा ने जहाँ विधानसभा चुनाव की नजदीकियां देख जनता के बीच जनसंपर्क में रफ़्तार पकड़ ली है।तो वही कांग्रेस भाजपा के मुकाबले कमजोर कड़ी साबित होती नजर आ रही है।सागर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी के लिए दोनों ही मुख्य दलों में युद्ध स्तर पर घमासान मचा हुआ है।वही कांग्रेस के नेताओ की टिकट के लिए लंबी लाइन है।सागर सीट पर भाजपा से दो नामों को लेकर चर्चा का बाजार गरमाया हुआ है।
[caption id="attachment_6" align="aligncenter" width="353"]

bhavtarini[/caption]
जिनके द्वारा व्यापक स्तर पर जनसंपर्क भी शुरु कर दिया गया है।अपने अपने समर्थकों के साथ भाजपा के संभावित उम्मीदवार विधायक शैलेन्द्र जैन और हाल ही में भाजपा की सदस्यता लेकर चुनावी मैदान में टिकट के लिए कपिल मलैया ताकत झोंक रहे हैं।टिकट के उम्मीदवार भाजपा के दोनों ही नेताओं ने मतदाता से आशीर्वाद लेने की होड़ मची है।जबकि कांग्रेस के वह दावेदार जिन्होंने दमखम के साथ सागर से चुनाव लड़ने का बिगुल बजाया था।आज वह सभी दावेदार रहस्यमय ढंग से विलुप्त हो चले हैं।सागर विधानसभा सीट के लिये कांग्रेस की तरफ से टिकट की दौड़ में नेवी जैन,अमित रामजी दुबे,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,नरेश जैन,का नाम सुर्खियों में बना हुआ है।संभावित इन नामों के चेहरे जनता के बीच कम दिखाई दे रहे है।पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फिलहाल जनसंपर्क की कमान संभाली जा रही है।जो शहर की गली मोहल्ले में कांग्रेस का झंडा लहराते हुए लोगो मे कांग्रेस के प्रति यकीन मजबूत करने का काम कर रहे है।हालांकि चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद अब इंतजार है पार्टियों द्वारा प्रत्यशियों के नाम पर मुहर लगाए जाने की।जिसके बाद सारी पिचर क्लियर होने से दोनों ही दलों में बाजी जीतने की सियासी जंग शुरू होगी। चुनावी माहौल में भाजपा और कांग्रेस के बाद निर्दलीय सहित अन्य दल व समाजसेवियों ने भी कमर कसते हुए सियासी गलियारों में चल मचा दी है।बहरहाल यह तो आने वाला वक़्त तय करेगा कि सागर में किसके सर जीत का सहरा होगा।लेकिन इस बार जनता का मोड़ बदला हुआ देखा जा रहा है।जिससे यह कहना जल्दबाजी होगी कि सागर में इस बार फिर कमल खिलेगा या फिर कांग्रेस जीत का झंडा बुलंद करेगी।या फिर जनता दोनो ही प्रमुख्य दलों को नकारते हुए किसी अन्य को सागर से विधायक का चेहरा तय करती।