दुष्कर्म के बाद नाबालिग को किया ब्लैकमेल, जमकर पीटा

धमतरी  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और पिटाई का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला जिले के भखारा इलाके का हैं, जहां एक युवक का पड़ोस में ही रहने वाली नाबालिग युवती के साथ कथित प्रेम संबंध था। पुलिस के मुताबिक परसुली गांव के कथित प्रेमी ने अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवक यहां आईटीआई को कोर्स करने के लिए रह रहा था। युवक के दुष्कर्म करने के बाद युवती ने आरोपी युवक का कॉल रिसीव करना बंद कर दिया था, तब आरोपी ने धोखे से युवती को बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर डंडे से जमकर पिटाई की। युवती किसी तरह अपनी जान बचाकर वापस आई और परिजनों को इसकी जानकारी दी। स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और फरार आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।