CAT देने पहुंचे परीक्षार्थियों को इन बंदिशों ने किया परेशान

CAT देने पहुंचे परीक्षार्थियों को इन बंदिशों ने किया परेशान

रायपुर 
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) रविवार को छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई. प्रदेश में एक मात्र परीक्षा केन्द्र सरोना में बनाया गया था, जहां सैकड़ो छात्र छात्राएं कैट की परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली की परीक्षा देने के बाद छात्रों के चेहरे खिले हुए थे. क्योंकि परिक्षार्थियों का कहना था कि पेपर काफी सरल था. मगर परीक्षा पूर्व बंदिशों और नियमों को लेकर परीक्षार्थी काफी उलझे हुए नजर आए क्योकि परीक्षा केन्द्र में किसी तरह के सामान यहां तक के लड़कियों के इयर रिंग, अंगूठी, बेल्ट, जूता, घड़ी पहन कर अंदर जाने से मना कर दिया गया. कई छात्राएं इससे लेकर काफी परेशान भी दिखीं.