नक्सलियों के मंसूबे नाकाम करने जब फोर्स ने जंगल पेड़ के नीचे बना दिया मतदान केंद्र
रायपुर
चुनाव बहिष्कार कराने की नक्सलियों की नापाक कोशिश धरी की धरी रह गई। नक्सलियों की लाख कोशिशों के बावजूद अतिनक्सल प्रभावित वाले क्षेत्रों में भी ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। मतदान करने को लेकर ग्रामीणों में काफी हर्ष भी देखने को मिल रहा है।
अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र और नक्सलियों के गढ़ में चुनाव आयोग ने जंगल के नीचे 100 साल से ज्यादा पुराने पेड़ के नीचे ही पोलिंग बूथ बना दिया। जंगल के बीच में बने इस पोलिंग बूथ के 100 मीटर दायरे में फोर्स के दर्जनों जवानों ने मतदान दल और मतदाताओं को सुरक्षा उपलब्ध कराकर मतदान सम्पन्न कराने में लगे हैं। मतदान को सफल बनाने में जवान मुसतैदी से के साथ लगे हुए हैं।
हम जो तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं वो सुकमा जिले के बड़ा मतदान केंद्र की है। अधिकारियों का संभवत: नक्सलियों ने मतदान केंद्रों में आईईडी लगाया रखा हो सकता है। यही कारण है कि वोटिंग की चंद घंटों पहले ही रणनीति के तहत मतदान केंद्र पेड़ के नीचे बना दिया।
पोलिंग बूथ में मतदाताओं लंबी कतारें तस्वीरों में नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक इस रणनीति से नक्सलियों के हौंसले पस्त हो गए है। ऐसा नहीं है कि इन पोलिंग बूथ में केवल पुरूष ही मतदान करते नजर आ रहे है। बल्कि महिलाओं की भी संख्या पुरुषों से कम नहीं है।