awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। पूरे देश की तरह जौरा क्षेत्र में भी गुरू पूर्णिमा के त्यौहार को श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया। गैपरा धाम पर भी भव्य आयोजन किया गया।

शुक्रवार को गुरू पूर्णिमा के पर्व पर प्रात: से ही मंदिरों, सिद्ध स्थानों, गुरूओं के दरबारों में भक्तों की भारी भीड का नजारा था। क्षेत्र के प्रसिद्ध वरखंडी सरकार गैपरा धाम पंचमानंद महाराज के सानिध्य में गुरूपूजन, आरती, आध्यात्मिक, प्रवचन, गुरूमंत्र के साथ प्रसादी का वितरण किया गया। शिष्यों द्वारा गुरू पंचमानंद महाराज से सपरिवार आर्शीवाद लिया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर निखिल धाम गैपरा पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उषा सिंघल, समाजसेवी सुनील सिंघल, राजकिशोर गर्ग, श्रीमती कल्पना गर्ग, दीपक सिंघल, मुरारीलाल, गोपाल बंसल, शंकरलाल, राजेन्द्र यादव, रामप्रकाश, मनोज कुमार सहित सैंकडों शिष्य थे। मनकामेश्वर महादेव मंदिर, बगिया वाले हनुमान मंदिर, गड्डे वाले हनुमान मंदिर, शिव मंदिर सहित अन्य सिद्ध स्थानों पर भक्तगणों द्वारा भजन, कीर्तन, भंडारा, प्रसादी वितरण का आयोजन कर गुरूओं से आर्शीवाद प्राप्त किया। कई स्थानों पर समाजसेवियों द्वारा साधु, संत, महात्माओं को भोजन प्रसादी खिलाकर पुण्यात्मक कार्य किया। क्षेत्र में भक्तिभाव के साथ गुरू पूर्णिमा मनाई गई।