यूपीएससी द्वारा सेन्ट्रल आर्म्ड फोर्सेस (असिस्टेन्ट कमाण्डेंट) परीक्षा 12 अगस्त को

रायपुर, संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा सेन्ट्रल आर्म्ड फोर्सेस (असिस्टेंट कमाण्डंेट) परीक्षा के लिए नियुक्त इंस्पेक्टिंग ऑफिसर एवं केंद्राध्यक्षों को आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभा कक्ष में आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। आयोग द्वारा यह परीक्षा आगामी 12 अगस्त को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। [caption id="attachment_88818" align="aligncenter" width="448"]bhavtarini bhavtarini[/caption] इस परीक्षा के लिए 7 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें जे.आर. नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रविग्राम, सरस्वती नगर निगम गर्ल्स स्कूल फूलचौक, शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरन बाजार, सालेम इंग्लिश स्कूल मोतीबाग, राष्ट्रीय स्कूल कचहरी चौक, निवेदिता गर्ल्स स्कूल गुरूनानक चौक एवं श्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक रायपुर को शामिल है। इस परीक्षा में कुल 2 हजार 973 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अपर कलेक्टर एवं को-आर्डिनेटिंग सुपरवाइजर डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, संघ लोक सेवा आयोग के अवर सचिव श्री हरवंश सिंह मिर्री, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर ने भी प्रशिक्षण में मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन सहायक नोडल अधिकारी श्री के.एस. पटले ने किया। विधानसभा आम निर्वाचन: 4 अगस्त तक सभी कर्मचारियों के डाटाबेस साफ्टवेयर में दर्ज करने के निर्देश प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी रायपुर, प्रदेश में आगामी विधानसभा के आम निर्वाचन की तैयारियां शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.चौधरी के निर्देशन पर जिले में मतदान दलों के गठन के लिए जिले के सभी अधिकारी- कर्मचारियों का डाटाबेस निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त ऑनलाइन ’कर्मचारी डाटा प्रविष्टी सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को आगामी 4 अगस्त तक अपने तथा अधीनस्थ सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों का डाटाबेस सॉफ्टवेयर में अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के निर्देश दिए है। निर्वाचन प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक विभाग के जिला प्रमुखों को स्वयं के और अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों की डाटा एण्ट्री अपने ही कार्यालय में करवाना है। डाटा एण्ट्री हेतु सॉफ्टवेयर, यूजर मैनुअल एवं यूजर आई.डी. व पासवर्ड एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण के दिन उपलब्ध करावाया जा रहा है। कर्मचारी डाटाबेस सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट परिसर स्थित कृषि उपं संचालक कार्यालय के मीटिंग हॉल में आयोजित किया जा रहा है। सभी कार्यालय प्रमुखों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर को भेजने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस बार साफ्टवेयर में कर्मचारियों के डाटाबेस के साथ उनकी सर्विस बुक के पहले पेज को भी स्केन कर अपलोड किया जाना है। इसी तरह यदि कोई दिव्यंाग कर्मचारी है तो उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र को भी स्केन कर अपलोड करना है। साफ्टवेयर में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटोग्राफ को भी अपलोड किया जाना है। एंट्री पूर्ण होने पर सभी कार्यालय प्रमुख यह प्रमाण पत्र भी देंगे कि डाटाबेस एंट्री में उनके कार्यालय का कोई भी व्यक्ति छूटा नही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्वाचन संबंधी इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।