मुख्यमंत्री ने गरीबो के कल्याण के लिए ही ये योजनाये लागू की है: कुलस्ते

javed ali
मण्डला - ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व के अंतर्गत महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में आयोजित कार्यक्रम सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल अंतर्गत ऊर्जा विभाग की योजना सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना 2018 के लाभार्थियों को बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए एवं रतलाम जिले के जावरा से मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
Chief Minister has implemented these schemes for the welfare of the poor: Kulaste
इस अवसर म.प्र. पूर्व विद्युत वितरण कंपनी मंडला के अधीक्षण यंत्री टी के मिश्रा ने मुख्यमंत्री की इन दोनों योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में मंडला जिले में कुल घरो की संख्या 2,20,815 है। जिनमें से 1,61,003 विद्युतीकृत हैं। सरल बिजली योजना के अंतर्गत 16172 असंगठित श्रमिकों एवं समाधान योजना के तहत 51238 बीपीएल कार्ड धारियों को 7.46 करोड़ रु की छूट दी जा चुकी है।
अपने उदबोधन में लोकसभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता के साथ अंत्योदय को अपना ध्येय बनाकर गरीबों के कल्याण के लिए यह योजना लागू की है। सौभाग्य और संबल योजना के माध्यम से गरीबों को बिजली कनेक्शन एवं अधिक बिल की चिंता से मुक्त कर दिया है। असंगठित श्रमिकों का पिछला बिल माफ करते हुए अधिकतम अगला बिल 200 रूपये होगा तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को बिजली बिल माफ कर दिए गए है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी ने इन योजनाओ के लिए मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए ऊर्जा विभाग की योजनाओं से अवगत कराया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने कहा कि शिवराज चौहान के कार्यकाल में प्रदेश में जो विकास कार्य हुए हैं वह आजादी के बाद सिर्फ सपनों में थे जो अब साकार हो रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्होंने जनसंख्या दिवस के महत्व पर भी  प्रकाश डाला।
निवास विधायक रामप्यारे कुलस्ते ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों के लिए अनेकों योजना चालू की है जिनमें से सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी योजना असंगठित मजदूरों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि सचमुच में गरीबी को जो पास से देखा होगा वही गरीबी को समझ सकता है। मुख्यमंत्री ने गरीबी को समझा और गरीबों के हित पर यह योजना लागू की है। इस अवसर पर विधायक राम प्यारे कुलस्ते ने  50 करोड़ की लागत से बनने वाले सब स्टेशन की जानकारी दी। लाभार्थियों को योजना के लाभ हेतु पंजीयन कराने हेतु कहा औऱ सभी पात्र उपभोक्ताओं से विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे शिविर एवं वितरण केंद्रों में पहुंच कर रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का लाभ लेने कहा।