रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे यहां अपने निवास परिसर से देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए बहनों के हाथ से तैयार राखियां रवाना की। उन्होंने इन राखियों को ले जा रहे ‘भारत रक्षा रथ‘ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह देश को जोडने का और उन हजारों सैनिकों का सम्मान है, जो अपनी बहनों से हजारों किलोमीटर दूर देश की रक्षा में तैनात है। यह एक अभिनव प्रयास है, जिसमें पूरे देश से हमारी बेटियां और बहनें अपने हाथ से बनायी हुई राखियां सैनिकों के लिए भेजती हैं। इससे हमारे लाखों सैनिकों का मनोबल बढ़ता है।
रायपुर से आज रवाना हुआ ‘भारत रक्षा रथ‘ बिलासपुर-दुर्ग-मध्यप्रदेश के-भोपाल-इंदौर होते हुए जम्मू तक जाएगा।
मुख्यमंत्री से राजनांदगांव मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां अपने निवास कार्यालय में श्री बहादुर अली के नेतृत्व में राजनांदगांव गोलबाजार मस्जिद की इंतेजामे कमेटी और मुस्लिम तेली पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने सर्वश्री रसीद खान, हाजी शफीक भाई, अंजुम अलवी कदीर भाई, हसन भाई, नैय्यर भाई, मुस्लिम तेली पंचायत के हाजी सदरूद्दीन बड़गूजर, हाजी अब्दुल रज्जाक बड़गूजर और मोहम्मद रमजान बड़गूजर शामिल थे।