कलेक्टर ने किया नये लोक सेवा केंद्र भवन का शुभारंभ

कोरबा, कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने आज कलेक्टोरेट परिसर में लोक सेवा केंद्र के नव निर्मित भवन का शुभारंभ किया।
Collector launches new Public Service Center buildingखनिज न्यास मद से 15 लाख 61 हजार रूपये की लागत से निर्मित इस भवन में कलेक्टोरेट का लोक सेवा केंद्र स्थानांतरित किया जा चुका है। नये भवन के बनने से अब जन्म-मृत्यु, निवास, आय जैसे प्रमाण पत्र बनाने के साथ-साथ किसान किताब, सीमांकन, नामांतरण जैसी 28 सेवाएं आसानी से लोगों को मिलेंगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हक ने कहा कि पुराने लोक सेवा केंद्र में जगह कम होने के कारण भीड़ होती थी और लोगों को अपने काम कराने में परेशानी उठानी पड़ती थी।  लोक सेवा केंद्र का नया भवन बन जाने से अब भीड़ की समस्या नहीं रहेगी। नये केंद्र में तीन सुसज्जित काउंटरों के माध्यम से लोगों को लोक सेवा गारंटी के तहत आने वाली सभी 28 सेवायें बिना किसी परेशानी के आसानी से मिलेंगी।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टोरेट परिसर में लोक सेवा केंद्र के संचालन के लिए षटभुज के आकार का नया भवन बनाया गया है। केंद्र के दोनों तरफ लोगों को धूप, पानी से बचाने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैम्प का निर्माण भी केंद्र के भवन में कराया गया है। इस केंद्र के माध्यम से आधार पंजीयन, आधार डेमोग्राफी, पेन कार्ड, डुप्लीकेट एपिक कार्ड प्रिंटिंग, बिजली बिल भुगतान, रेलवे रजिस्ट्रेशन, डीडीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, ई-स्टम्पिंग, राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन योजना (एनडीएलएम), किओस्क बैंकिंग, आनलाइन श्रम पंजीयन, बीमा भुगतान, पासपोर्ट आवेदन, आधार अपडेट, बैंक खाता खोलना इत्यादी सेवाएं भी लोगों को सरलता से प्राप्त होगी।