Syed Javed Ali
मण्डला - पेट्रोल, डीजल एवं गैस सिलेण्डर की मूल्य वृद्वि एवं बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर 10 सितम्बर को कांग्रेस द्वारा भारत बंद किया जा रहा हैं। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने लोगों से मंडला बंद कांग्रेस द्वारा बुलाये गए बंद को सफल बनाने की अपील की है। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नगर भ्रमण कर लोगों बंद में दोपहर 2 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद क्र सहयोग करने की अपील की है।
मण्डला जिला बंद को लेकर आयोजित पत्रकारवार्ता में संजय सिंह परिहार कहा कि मण्डला जिले के सभी व्यापारियों एवं आमजनता से शांतिपूर्ण बंद में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने व्यापारी से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निवेदन किया हैं। एक सप्ताह में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में जो उछाल बाजार में आया है वो पिछले सारे रिकार्डो को ध्वस्त कर दिया है जबकि अंतराष्ट्र्रीय बाजार में प्रति बैरल दर वर्ष 2014 की तुलना में कम है। इसी तरह से रसोई गैस की कीमतों में 6 माह में लगभग 180 रूपयों की वृद्वि हुई हैं। आज गैस सिलेण्डर 860/-रूपये में मिल रहा है जिससे हमारे देश की गृहणियों का बजट बिगड़ गया है।

जब डीजल, पेट्रोल की कीमतों में वृद्वि होती है तो अप्रत्यक्ष रूप से महंगाई का असर सीधे-सीधे आम आदमी आवश्यक रोजमर्रा की वस्तुओं पर इसका असर पड़ता है। इसी कारण से रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुएं इतनी महंगी हो रही है जिससे आम आदमी का जीवन-यापन करना दुभर हो गया है। सरकार ने इस बात को खुद स्वीकार किया है कि पेट्रोल, डीजल महंगे होने के कारण 8 प्रतिशत महंगाई बढ़ी है।
कांग्रेस का कहना है कि देश का किसान बदहाल और आत्महत्या करने को मजबूर है। देश के 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान करने का वायदा जुमलेबाजी में चला गया। म.प्र. के नौजवानों से प्रदेश की सरकार ने व्यापम में योग्य युवाओं के रोजगार के अवसर छीनकर रूपये वाले लोगों को बड़ी रकम लेकर अवसर दिया जिसके चलते 35 युवाओं ने अब तक आत्महत्या करने मजबूर हुये और 2000 युवा जेल में है। इसलिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने फैसला लिया कि आम जनता की लड़ाई लड़कर आमजनता को राहत दिलाने सरकार को विवश किया जायें।