काँग्रेस ने कमलनाथ सरकार के रूप मे ATM खोला है: अमित शाह

काँग्रेस ने कमलनाथ सरकार के रूप मे ATM खोला है: अमित शाह
brijesh parmar उज्जैन। भाजपा राष्ट्रीयध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को उज्जैन के खाचरोद मे उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल फिरोजीया के समर्थन मे आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग देश के सभी प्रदेशों मे मेरा जाना हुआ है हर प्रदेश की भाषा अलग , वेषभूषा अलग , खानपान अलग , रहन सहन अलग पर हर प्रदेश की जनता का नारा एक है मोदी मोदी मोदी और आज ये नारा इस देश के 125 करोड़ जनता के अन्तःकरण की आवाज़ बन चुका है और ये इस बात को प्रदर्शित करता है की नरेंद्र मोदी को 23 मई को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश ने कमर कल ली है । गरीबों के जीवन मे बदलाव के सार्थक प्रयास किये - श्री शाह ने कहा कि इस देश मे तीव्रता से गरीबों के जीवन मे बदलाव की दिशा में सार्थक प्रयास हुए है फिर वो उज्जवला योजना के तहत 7 करोड़ गैस कनेक्शन हो , 8 करोड़ शौचालय हो या 35 करोड जनधन खाते जैसी योजना हो हर योजना गरीबों को सम्मान से जीवन यापन का अधिकार देती है , आज़दी के बाद से रोशनी की बाँट जो रहे 18000 से ज्यादा गांवों में बिजली पहुंचाने का कार्य इसी सरकार में किया गया है ,आवास योजना के तहत करोड़ो घर देने का कार्य इसी सरकार में हुआ है , ये सरकार गांव गरीब किसान को केंद्र में रखकर योजना बनाती है और उसका क्रियान्वयन करती है ! आज का भारत हर प्रकार से जवाब देने में सक्षम है - शाह बोले कि वो एक समय था जब देश मे लगभग हर शहर आतंक की जद में था और आतंकी हमले के बाद मोमबत्ती जलाकर हमले का दुख जताया जाता था पर अब परिस्थिति बदल चुकी है ये आज का भारत है जो पहले तो आतंकी हमले होने नही देता है अगर हो भी जाये तो घर मे घुसकर मुंह तोड़ जवाब देने की ताकत रखता है ! आज देश के जवान का संम्मान बढ़ाने का कार्य ईस देश मे हो रहा है ! आज ये देश सुरक्षित हाथों में है । राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने कहा की अनिल फिरोजिया को भले ही स्वच्छ भारत के नाम पर मत देना , आवास योजना के नाम पर मत देना , उज्जवला योजना के नाम पर भी मत देना पर अनिल फिरोजीय को वोट राष्ट्र सुरक्षा के नाम पर देना अनिल फिरोज़िया को वोट मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए देना जिससे ये देश और ज्यादा सशक्त बन सके ! महागठबंधन नेतृत्व विहीन मुद्दाविहीन - श्री शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठनबन्धन मोदी जी के विरोध में इकट्ठे तो हो गए हैं पर इनका नेता कौन है इस बात पर कोई भी पार्टी एक राय नही है , अगर ऐसी सरकार बन गयी तो प्रधानमंत्री दिन के हिसाब से बनेंगे और बदलेंगे ! श्री शाह ने कहा कि इस देश मे पुनः स्पष्ट बहुमत की सरकार चाहिए जो देशहित मि सख्त निर्णय ले सके और ये संभव होगा आपके एक वोट से....! प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर श्री शाह ने कहा की काँग्रेस ने मध्यप्रदेश मे सरकार नहीं बनाई है अपितु कमलनाथ जी के रूप मे एक ATM खोला है जिसमे तबादला उदद्योग के माध्यम से पैसा डाला जाता है एवं प्रतिदिन रुपया निकालकर दिल्ली भेजा जाता है और ये पैसा प्रदेश की 7 करोड़ जनता का है , श्री शाह ने कहा की प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर विफल हुई है इस सरकार ने किसान को ठगा , इस सरकार ने युवाओं को ठगा इस सरकार ने महिलाओं को ठगा और अब जनता इन्हे अपने मत का प्रयोग कर इस बात का माकूल जवाब देगी ! सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार की स्पष्ट नीति रही है। आज भारत के साथ आतंकवाद को लेकर पूरा विश्व एकजुट होकर खडा है। अजहर मसूद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करवाने में हमें सफलता मिली है।