इंदौर में ताई को हराने कांग्रेस लगाएगी ‘राम’ पर दांव

इंदौर में ताई को हराने कांग्रेस लगाएगी ‘राम’ पर दांव
भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 24 सीटों का टारगेट लेकर चल रही है। पार्टी ऐसे चेहरों की तलाश कर रही है जो भाजपा के गढ़ को आसानी से भेद सके। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा इंदौर लोकसभा सीट की है। चर्चा है कि कांग्रेस रामायण में राम का किरदार निभाने वाले टीवी कलाकार अरुण गोहिल को ताई के सामने मैदान में उतारने की तैयारी में है। गोहिल लंबे समय से कांग्रेस के संपर्क में रहे हैं और उनकी पत्नी इंदौर की रहने वाली हैं। खुद अरुण ने इस बात की इच्छा जाहिर की है। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कांग्रेस इस पर विचार कर रही है। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने अभिनेता सलमान खान को इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लडाने की मांग की थी। हाईप्रोफाइल सीट दरअसल, इंदौर लोकसभा सीट एक हाईप्रोफाइल सीटों में मानी जाती है। जिसके चलते अभी से इस सीट के उम्मीदवार को लेकर तरह तरह के कयास लगना शुरू हो गए हैं। वैसे सालों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है और सुमित्रा महाजन यहां से सांसद हैं। इस सीट से महाजन 1989 से लगातार चुनाव जीत रही हैं। हालांकि कांग्रेस उनके रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की तैयारी में है। पचौरी के करीबी हैं अरुण गोविल अरुण गोविल को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का करीबी माना जाता है और उन्होंने भोपाल में 1999 के लोकसभा चुनावों में उनके लिए प्रचार किया था। उस साल, सुरेश पचौरी को केंद्रीय मंत्री उमा भारती के सामने मैदान में उतारा गया था, जिन्होंने खजुराहो से अपनी सीट बदल ली थी।