गुजरातः इस थाने में पूरे कपड़े पहनकर जाएं, शॉर्ट्स पहनकर गए तो नहीं सुनी जाएगी शिकायत
वडोदरा
अगर आप वडोदरा के जेपी रोड पुलिस स्टेशन जा रहे हैं तो ऐसे कपड़े पहनकर जाएं जिससे आपके सिर से लेकर पांव तक शरीर ढका हो। अगर आप शॉर्ट्स पहनकर जाएंगे तो यहां की पुलिस आपकी मदद तो क्या आपको थाने के अंदर तक नहीं जाने देगी।
इस तरह का अजीबो-गरीब फरमान गुजरात पुलिस ने जारी किया है। जेडी रोड पुलिस ने थाने के बाहर इस सूचना के पोस्टर्स लगाए हैं और लोगों को कहा है कि थाने में शॉर्ट्स पहनकर न आएं।
गुजराती + भाषा में लिखा यह पोस्टर थाने के मुख्य प्रवेश द्वार के दाईं ओर लगा है। इस तरह के आदेश करने को लेकर जब थाने के एसआई वीआर खैर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सुबह से शाम तक कई लोग थाने में शिकायत लेकर आते हैं। उनमें से अधिकांश लोग कैजुअल कपड़े पनकर आते हैं। तापमान बढ़ने के कारण गर्मी भी बढ़ गई है और लोग शॉर्ट्स पहनकर थाने में आ रहे हैं। कई सारे मामलों में तो ऐसा हुआ कि लोगों की शॉर्ट्स बहुत ही छोटी थी।
वे थाने में आकर कुर्सी पर बैठते हैं। थाने में महिला पुलिसकर्मी भी हैं जिन्हें ऐसे मामलों में शर्मिंदगी महसूस होती है। उन्हें कई महिला पुलिसकर्मियों ने शिकायत की। हम लोगों ने इस मुद्दे को लेकर चर्चा की और फिर फैसला लिया गया कि शॉर्ट्स + पहनकर आने वालों को थाने में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लोगों को इस बात की समझ होनी चाहिए कि सार्वजनिक तौर पर उन्हें कैसे व्यवहार करना है। शॉर्ट्स पहनकर थाने में आने की मनाही सिर्फ पुरुषों + के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए भी है। अगर कोई शॉर्ट्स पहनकर आएगा तो उन्हें बहुत ही प्यार से समझाकर कहा जाएगा कि वह पूरे कपड़े पहनकर आएं। यह फैसला सिर्फ थाने में अनुशासन बनाए जाने के लिए किया गया है।