कोरोना की चपेट में आया अंडरवर्ल्ड डॉन, AIIMS दिल्ली में भर्ती

कोरोना की चपेट में आया अंडरवर्ल्ड डॉन, AIIMS दिल्ली में भर्ती
नई दिल्ली, तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना संक्रमित हुआ है। आप को बता दे की दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थित बनी हुई है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन पर अपहरण और हत्या के जुड़े करीब 70 से अधिक मामले चल रहे हैं। कुछ दिनों पहले शाहबुद्दीन भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, तिहाड़ जेल के सहायक जेलर ने सत्र अदालत को बताया कि वह एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीए छोटा राजन को न्यायाधीश के समक्ष पेश नहीं कर सकते हैं क्यों की वह कोरोना संक्रमित हो गया है जिसे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है।