एंड्रयू फ्लिंटॉफ को पत्नी समेत पुलिस ने लिया हिरासत में
जालन्धर
इंगलैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ बीते दिनों फैमिली हॉलीडे के दौरान हुए एक झगड़े के कारण चेशायर पुलिस द्वारा पत्नी समेत हिरासत में ले लिए गए। हालांकि 40 साल के फ्लिंटॉफ ने इस संबंधी इंकार किया है। फ्लिंटॉफ की पत्नी रेचल ने भी इस खबर को अफवाह करार देते हुए कहा कि उस रात ऐसा कुछ नहीं हुआ। हम ठीक है, हमारा पूरा परिवार ठीक है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि फ्लिंटॉफ को आधी रात के बाद पुलिस थाने में जाना पड़ा था हालांकि थोड़ी देर बाद ही वह बाहर आ गए थे।
फ्लिंटॉफ ने बाद में ट्विट करते हुए कहा कि दरअसल उनकी पत्नी पैट्रोल स्टेशन से बिना पैसे दिन गलती से निकल आई थीं। एक पुलिस वाले ने इस संबंधी उन्हें सूचित किया था जिसका जवाब देने के लिए वह थाने गए थे।
एशेज सीरिज में अपने व्यवहार के कारण विवादित रहे फ्लिंटॉफ अब रेडियो में करियर बनाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए उन्होंने बीते कुछ सालों में अपनी दिनचर्या भी बदली है। 2015 में प्रसिद्ध रियलिटी शो आई ए सेलिब्रिटी दौरान भी उन्होंने खुलासा किया था कि किस तरह दिमागी परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने शराब का सहारा लिया था।