अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट

नई दिल्ली गुरुवार को अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। कल टेक्नोलॉजी शेयरों में खरीदारी के दम पर डाओ हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 5 अंकों की बढ़त के साथ 23,930.15 के स्तर पर, नैस्डैक 12.75 अंक यानि 0.18 फीसदी गिरकर 7,088.15 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 5.94 अंक यानि 0.23 फीसदी गिरकर 2,629.73 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में गिरावट एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई कल बंद रहा। हैंग सेंग 173 अंक यानि 0.57 फीसदी गिरकर 30,140.37 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 37 अंक यानि करीब 0.35 फीसदी गिरकर 10,669.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.78 फीसदी लुढ़का है, जबकि ताइवान इंडेक्स 5.65 अंक यानि 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,508.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.97 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।