EXIT POLLS से पहले ही Google Trends ने बता दिया था चुनावी रुझान, दिखाई ये तस्वीर

EXIT POLLS से पहले ही Google Trends ने बता दिया था चुनावी रुझान, दिखाई ये तस्वीर

 
नई दिल्ली   
     
 
-मिजोरम के अलावा बाकी राज्यों में कांग्रेस बीजेपी से आगे है. लेकिन अंतर बहुत ज्यादा नहीं है

-पांचों राज्यों में लोकप्रियता के मामले में नरेंद्र मोदी राहुल गांधी समेत दूसरे सभी नेताओं से आगे

-छत्तीसगढ़ में जोगी की लोकप्रियता घटी. किंग मेकर बनने का सपना पूरा होने की गुंजाइश कम

-राजस्थान में पुरानी हुई रानी की कहानी, वसुंधरा की तुलना में सचिन पायलट खासे लोकप्रिय हैं


-मिजोरम में बीजेपी को ज्यादा तलाश रहे लोग, तेलंगाना में कांग्रेस की लोकप्रियता सबसे ज्यादा
 चीन के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल हमारे देश में होता है और ये बहुत तेजी से बढ़ भी रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 48.1 करोड़ लोग भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि चुनावों में टिकट बांटने से लेकर प्रचार करने तक के लिए पार्टियां इंटरनेट का खूब इस्तेमाल करती हैं.

देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में मतदान हो चुका है. अब परिणाम का इंतजार है. इन चुनावों को 2019 में होने वाले आम चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. लिहाजा ये चुनाव और चुनाव के नतीजे महत्वपूर्ण हैं. वोटिंग खत्म हो चुकी है और चुनाव के आखिरी नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. लेकिन उससे पहले ये जानना दिलचस्प होगा कि इंटरनेट की दुनिया में किस पार्टी और किस नेता का जलवा रहा और कौन सी पार्टी और नेता फिसड्डी रहे. चुनावों के दौरान 'गूगल ट्रेंड्स' पर कौन छाया रहा और कितना छाया रहा. ये जानने से पहले जानिए कि गूगल ट्रेंड्स काम कैसे करता है.

यह तो आप जानते ही हैं कि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. मतलब अगर आपको किसी सवाल का जवाब चाहिए तो आप गूगल पर उसे सर्च करते हैं. अगर आपको किसी व्यक्ति का भाषण सुनना-देखना है तो आप गूगल पर सर्च करते हैं. 'गूगल ट्रेंड्स' दुनिया भर में सर्च किए जा रहे शब्दों, सवालों और विषयों का हिसाब रखता है और हमें बताता है कि किस दिन, किस जगह, कितने लोगों ने क्या सर्च किया यानी उनकी दिलचस्पी क्या जानने में रही.

गूगल ट्रेंड्स से मिले आंकड़ों के आधार पर कोई नतीजा नहीं निकाला जा सकता लेकिन तय समय में, तय जगह के इंटरनेट इस्तेमालकर्ताओं के व्यवहार को आसानी से समझा जा सकता है.

पांच राज्यों में हुए चुनाव को लेकर हमने भी यही समझने की कोशिश की है. चुनाव आयोग ने 7 अक्टूबर को पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा की थी. मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोट डाले गए. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग हुई. वहीं राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले गए. चुनाव के घोषणा की तारीख से लेकर मतदान के दिन की तारीख के बीच दर्ज हुए सर्च ट्रेंड्स क्या कहते हैं, इन्हें हर राज्य के हिसाब से समझा जा सकता है.

मध्यप्रदेश

राज्य के चुनाव में मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी सत्ता बचाए रखने के लिए मैदान में है, वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी चाह रही है. गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक राज्य में कांग्रेस और बीजेपी लगभग समान रूप से लोकप्रिय हैं. अगर आप चार्ट देखें तो इन 52 दिन (7 अक्टूबर-29 नवंबर) में दोनों पार्टियों में लोकप्रियता के लिए भी कड़ी टक्कर हुई है. दो तारीखें ऐसी हैं जब दोनों ही पार्टियों की लोकप्रियता में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. जैसे 2 नवंबर को बीजेपी के पास 83 प्वाइंट थे, वहीं कांग्रेस के पास 59 प्वांट्स थे. अगले ही दिन 3 नवंबर को जिस दिन बीजेपी ने राज्य में अपने कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी की थी, कांग्रेस के पास 100 और बीजेपी के पास 40 प्वांइट थे. ये प्वाइंट इस बात को इंगित करते हैं कि लोकप्रियता कितनी है. 100 प्वाइंट का मतलब है कि उस समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय. अब बात करते हैं, चुनाव से एक दिन पहले की. इस दिन दोनों ही पार्टियों की लोकप्रियता आधे से भी कम थी. 27 नवंबर को कांग्रेस के पास 39 और बीजेपी के पास 35 प्वाइंट थे. कहने का मतलब कि इंटरनेट पर कांटे की टक्कर है लेकिन कांग्रेस, बीजेपी से आगे है.  दोनों ही पार्टियों के बारे में जो सवाल सबसे ज्यादा पूछे गए उसमें उम्मीदवारों की लिस्ट थी.