rahul silakari
सागर, गौरझामर थाना अंतर्गत एक कस्बे जैरतपुर कछवा में एक नाबालिग लडकी को अपने ही घर में बंधक बनाकर चार आरोपियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। नाबालिग को बंधक बनाने में एक महिला की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही। गौरझामर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 जुलाई की सायंकाल जैतपुर कछवा कस्बे के राजेश अहिरवार, हल्के अहिरवार, गोपाल पटैल, प्रमेंद्र पटैल द्वारा एक महिला ममता अहिरवार के साथ मिलकर एक नाबालिग लडकी को घर में बंधक बना लिया और उसके साथ चारों आरोपियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जबकि महिला ने घर के बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया था।

देर रात जब लडकी घर नहीं पहुंची तो घरवालो ने तलाश शुरू की। तो आरोपी घर से कुछ दूरी पर ही उस लडकी को बेहोशी की हालत में छोडकर भाग गए। परिजन उसे 108 ए बुलेंस की मदद से देवरी अस्पताल ले आए। जहां पर रात भर चिकित्सकों द्वारा उसका कोई उपचार नहीं किया गया। सुबह जैसे ही लडकी को होश आया तो चिकित्सकों ने पुलिस की मदद से पूरा घटनाक्रम समझा और महिला सहित पांचो आरोपियों के विरूद्ध भादंवि की धारा 343, 376 (1), 376 (2) (जी) 376 (2), (झ) 3/4 पास्को एक्ट एवं 3, 2, 5 अजाजजा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सायंकाल लडकी को घर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद आज पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने भी देवरी पहुंचकर पूछताछ की और थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि आरोपियों को शीघ्रता से पकड़ा जाए। जिसके पश्चात ही पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
कोटवार ने विवाहिता से किया दुष्कर्म
सागर. बांदरी थाना अंतर्गत ग्राम चौका पठारी में ग्राम कोटवार द्वारा एक विवाहिता के साथ जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया गया। बांदरी थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम चौका पठारी में प्रकाश अहिरवार कोटवार के रूप में पदस्थ है। सोमवार की शाम ग्राम की एक 26 वर्षीय विवाहिता को आरोपी प्रकाश अपने मोटरसाईकिल पर बैठाकर जंगल ले गया। जहां आरोपी ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। विवाहिता ने थाने आकर उसकी रिपोर्ट लिखाई। बांदरी थाना पुलिस ने आरोपी कोटवारी प्रकाश के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है।