किसान समस्याओं से जूझ रहे, सरकार विकास का शोर मचा रही

kamlesh pandey छतरपुर। बिजावर विधानसभा के रामगढ़, अतरार, कुंअरपुरा सहित अन्य ग्रामों में शनिवार को पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर प्रताप ङ्क्षसह बुंदेला मुन्ना राजा ने पहुंचकर चौपालें लगाईं और लोगों की समस्यायें सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें अपनी तमाम समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उनके साथ युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव सिद्धार्थ शंकर बुंदेला, लखन दुबे, सरसवती तिवारी, घासीराम साहू, अरविंद रावत, फैयाज खान, जंगबहादुर सिंह, राजकुमार यादव, रामसहोदर शिवहरे, देवेस चौबे, नन्ने भैया अहिरवार, लोकेन्द्र वर्मा, अतेंद्रमणि त्रिपाठी, ब्रजकिशोर पांडेय आदि मौजूद रहे। Govt struggles with farmers problemsचौपालों के दौरान मुन्ना राजा ने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की 15 साल की नाकामियों को गिनाते हुए उसके झूठे वादों को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों और ग्रामीणों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं और सरकार विकास का शोर मचा रही हैं। भावन्तर योजना में ग्रामीणों को न तो उनकी फसल का उचित मूल्य मिला और न ही सूखा घोषित होने के बाद राहत राशि। वहीं उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में लोगों को बिजली मुफ्त दी जाती थी और किसानों का कर्ज भी माफ किया जाता था इसलिए अब वक्त बदलाव का है और हमें इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखड़ फेंकना है। यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।