GST Council Meeting आज, कई चीजें हो सकती हैं सस्ती

GST Council Meeting आज, कई चीजें हो सकती हैं सस्ती

नई दिल्ली 

आज  अहम बैठक होने जा रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सीमेंट, पावर बैंक, एयरकंडीशनर और डिजिटल कैमरे समेत कई चीजों को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से नीचे लाकर राहत दी जा सकती है.
  एक दर्जन चीजें हो सकती हैं सस्तीजीएसटी की 28 फीसदी की स्लैब में अभी 35 उत्पाद हैं और इसमें 12-14 वस्तुओं को इस टैक्स स्लैब से बाहर लाए जाने की उम्मीद है. 100 रुपये से ज्यादा वाले सिनेमा टिकट भी सस्‍ते हो जाएंगे. यही नहीं, 5-स्टार होटलों में स्‍टे पर लगने वाले टैक्‍स में भी कटौती की उम्‍मीद है. इससे सरकार के राजस्व में 20 हजार करोड़ रुपये तक कमी की जा सकती है. 
  पॉवर बैंक के सस्ता होने के आसारजीएसटी परिषद की बैठक में 68 सेंटीमीटर से बड़े टीवी और प्रोजेक्टर के अलावा डिशवाशिंग मशीन और वीडियो गेम कंसोल्स पर से भी जीएसटी घटाया जा सकता है. पॉवर बैंक भी 28 से 18 फीसदी के दायरे में आ सकते हैं.
 सिगरेट और तांबकू उत्पाद पर रियायत नहींसरकार पहले ही साफ कर चुकी हैं कि सिगरेट और तांबकू प्रोडक्ट को 28% के GST दायरे से बाहर नहीं किया जाएगा. वहीं  विमान, लग्‍जरी गाड़ियों पर टैक्‍स कटौती की उम्‍मीद नहीं है. 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए थे संकेतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर को संकेत दिया था कि 99 फीसदी वस्तुओं और सेवाओं को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से बाहर रखा जाएगा. उन्होंने कहा था कि अब सिर्फ 1 फीसदी आइटम ही 28% GST दायरे में रहेंगी. वहीं अन्‍य आइटम 18% या उससे कम GST दायरे में रहेंगी.