प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समृद्ध किसान सशक्त भारत की दिशा में काम कर रहे है : राकेश सिंह
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की कैबिनेट बैठक में खरीफ फसलों की एमएसपी को उनके लागत मूल्य से डेढ़ गुना करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया जो कि देश के किसानों के उत्थान में निर्णायक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि कई खरीफ फसलों की एमएसपी में तो लगत मूल्य से डेढ़ गुने से भी अधिक की बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी एवं देश के करोड़ों किसानों की ओर से किसानों की स्थिति में सुधार लाने के इस फैसले के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनकी कैबिनेट के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई देता हूँ। यह न केवल किसानों की उपज के लिए बेहतर मूल्य सुनिश्चित करेगा बल्कि उनके जीवन में भी गुणात्मक सुधार लाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे है। मोदी सरकार ने पहले किसानों के लिए प्रभावी फसल बीमा योजना और अब एमएसपी में यह ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी, मोदी सरकार की सबका साथ-सबका विकास की दिशा में कटिबद्धता को प्रमाणित करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों की आय दोगुना करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है उस दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस निर्णय से लक्ष्य सुगम होगा।
श्री राकेश सिंह ने कहा कि देश की आजादी के बाद से ही किसानों की यह मांग थी कि उन्हें उनकी फसलों का उचित मूल्य प्राप्त होना चाहिए, इसके लिए देश में कई किसान आंदोलन हुए और कई किसानों ने अपने प्राणों की आहुति भी दी लेकिन कांग्रेस एवं उनके सहयोगियों की किसी भी सरकार ने फसल की एमएसपी को लागत मूल्य से डेढ़ गुना करने का साहस नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने खरीफ फसलों की एमएसपी में 50 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि कर किसानों की सात दशकों की मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकारों के विपरीत जिनकी योजनायें केवल फाइलों और उनके घोषणापत्रों पर ही रह जाती थी यह मोदी सरकार अपनी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सफल हुई है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के गठन के साथ ही केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किसानों के हित में एक-के-बाद-एक कई अहम् फैसले लिए हैं, साथ ही किसानों की भलाई के लिए किये गए अपने वादों को अक्षरशः पूर्ण करने का सार्थक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यूरिया की नीम कोटिंग की गई जिससे यूरिया की कालाबाजारी पूर्णतः रुक गई और किसानों के लिए यह सहज रूप से उपलब्ध हो पाई। इसके पश्चात् खादो, उर्वरकों के मूल्य में कटौती की गई। प्रभावी प्रधानमंत्री फसल बीमा के रूप में श्सुरक्षित फसल, समृद्ध किसान की व्यापक अवधारणा को मूर्त्त रूप दिया गया, इसमें और सुधार की प्रक्रिया में शुरू है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के माध्यम से हर खेत को पानी सुलभ कराया गया है और सालों से लटकी हुई सिंचाई परियोजनाओं को भी शुरू किया गया है। स्वायल हेल्थ कार्ड के माध्यम से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है और कृषि उत्पादन में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल नुकसान के कारण मिलने वाली सहायता राशि में भी वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि ये सभी निर्णय बताते हैं कि मोदी सरकार किसानों की भलाई, उनके उत्थान एवं उनकी आय को दुगुना करने के लिए कृतसंकल्पित है।
श्री सिंह ने कहा कि किसानों की माली हालत में सुधार, कृषि को बचाने और गाँवों को सक्षम बनाने में एमएसपी में डेढ़ गुने की वृद्धि मील का पत्थर साबित होगी। इससे देश के करोड़ों किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा, छोटे किसानों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने फसलों की एमएसपी में डेढ़ गुने की वृद्धि कर किसानों को उनका अधिकार दिया है जिससे इन्हें वंचित रखा गया था।
उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों किसानों के लिए आज का दिन दीपावली की तरह है क्योंकि 70 सालों से लंबित उनकी चिर-प्रतीक्षित मांग को मोदी सरकार ने पूरा कर किसानों के जीवन में रोशनी लाने का काम किया है। इससे किसानों की माली हालत तो सुधरेगी ही, साथ ही खेतिहर मजदूर की हालत में भी व्यापक सुधार होगा, गाँवों को भी ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि एमएसपी में डेढ़ गुने की वृद्धि किसान, खेतिहर मजदूर, गाँव-सभी के लिए एक मल्टी डायमेंशनल फायदा पहुंचाने वाला फैसला है जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में बहुत बड़ा फैसला लिया है जिसके सकारात्मक दूरगामी परिणाम प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भी समय समय पर किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिले इस दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिए है। गेहंू के समर्थन मूल्य में 200 रूपए प्रोत्साहन राशि देकर किसानों को लाभ पहंुचाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान सशक्त भारत की दिशा में काम कर रहे है।