अभिषेक ज्योतिषी हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार
अभिषेक ज्योतिषी हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार
अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मंडला - नगर में दो भाइयों के ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर एक की हत्या कर दी थी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल घायल हो गया था । घायल भाई को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है। 20 - 21 अक्टूबर 2021 को हुई इस घटना के सबंध मे प्रार्थी/आहत आनंद ज्योतिषी पिता अवधेश ज्योतिषी उम्र 24 साल निवासी ईडन गार्डन कालोनी मंडला की सूचना देने पर पुलिस ने जानू मिश्रा, सौरभ कछवाहा, फुल्लू एवं बाबू लाल यादव सभी निवासी मंडला थाना कोतवाली मंडला के विरूद्ध अपराध क्र. 486/2021 धारा 294,307,324,458,506,34 भादंवि का पंजीबद्ध किया गया था।
घटना के बाद जिला चिकित्सालय में उपचार करा रहे आनंद ज्योतिषी ने भवतारिणी को बताया था कि रात को कुछ लोग मेरे बड़े भाई को ढूंढते ढूंढते मेरे घर आए। मेरा भाई घर में नहीं मिला तो मेरी दीदी ने मुझे फोन किया कि कुछ लड़के हथियार लेकर अभिषेक को ढूंढने घर आए, तुम जल्दी घर आओ। दीदी के फोन के बाद मैंने अभिषेक को फोन कर पूंछा तो उसने बताया कि वो घर के पास ही है। मै उसके पास पहुंचा तो हमने देखा कि हमारे घर के पास खड़ी बाइक पर तोड़ - फोड़ कर रहे है। इसे देखकर चिल्लाया तो वो लोग हम लोगों की तरफ दोंड़े। अँधेरा होने की वजह से मैं गिर गया तो मेरे ऊपर फरसा से सिर में हमला किया गया। मेरे ऊपर हमला करने के बाद वो सभी मेरे भाई अभिषेक के पीछे लग गए। मैं जख्मी हालत में किसी तरह अपने घर पहुंचा वहां से कोतवाली थाने और फिर जिला चिकित्सालय पहुंचा।
इस घटना के बाद पुलिस आनंद ज्योतिषी पूजा ज्योतिषी के साथ रात भर अभिषेक ज्योतिषी को खोजती रही लेकिन पता नहीं चला। सुबह उसका शव घर के पास की मिला। घायल आनंद ने बताया कि मेरी और मेरे भाई की किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। मेरे भाई के दोस्त से विवाद हुआ था और उस समय मेरे भाई अभिषेक ने बीच-बचाव करके मामला निपटाया था। उसके बाद से आरोपी लोगों ने अभिषेक को टारगेट बनाना शुरू कर दिया और हमेशा उससे के साथ विवाद करते रहते थे। उनके खिलाफ कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अमूमन शांत कहे जाने वाले मंडला में हुई इतनी वीभत्स्य हत्या को लेकर हर तरफ से विरोध के स्वर उठने लगे। एक हत्याकांड के पुलिस की साख पर भी सवाल खड़े किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा आरोपीगणो की गिरफ़्तारी हेतु 10-10 हजार रूपये की ईनाम उद्योषणा किया गया। आरोपियों की पतासाजी हेतु सीसीटीवी फुटेज चैक किया एवं सायबर सेल की मदद भी ली गयी। प्रार्थी आनंद ज्योतिषी के भाई अभिषेक ज्योतिषी का शव घटना स्थल से करीब 150 मीटर दूर मिलने पर मर्ग क्रं. 85/21 धारा 174 जा.पौ. कायम किया जाकर शव का पी.एम. कराया गया है एवं मर्ग सूचनाकर्ता पूजा ज्योतिषी के कथन लिये जो पूजा ज्योतिषी द्वारा अपने कथनों में जानू मिश्रा, सौरभ कछवाहा, बाबू लाल यादव, फुल्लू खान, बंटी यादव व अन्य लड़को ने मिलकर उसके भाई अभिषेक ज्योतिषी की हत्या करना बतायी। प्रकरण में अपराध धारा 302, 147,148,149 भादंवि ईजाफा की गई एवं प्रथम सूचना प्रतिवेदन में नामजद चार आरोपियों के अलावा साक्ष्यो के आधार पर सह आरोपी अमन कछवाहा पिता लक्ष्मण प्रसाद कछवाहा निवासी सरदार पटेल वार्ड मंडला, अमित तिवारी पिता स्व. जगदीश तिवारी निवासी सरदार पटेल वार्ड मंडला, बंटी यादव पिता दादू लाल यादव निवासी फूलवाड़ी मंडला के द्वारा भी अपराध घटित किया गया।जिन्हे भी आरोपी बनाया गया।
पुलिस टीम द्वारा हत्याकांड के आरोपीगण (1) सौरभ कछवाहा पिता स्व. उदय कछवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी लालबहादूर शास्त्री वार्ड मंडला (2) बंटी यादव पिता दादूलाल यादव उम्र 19 साल निवासी तिलईपानी हाल फूलवाडी मंडला (3) अमन पिता लक्ष्मी प्रसाद कछवाहा उम्र 20 साल निवासी सरदार भगत सिंह वार्ड मंडला (4) अमित तिवारी पिता स्व. जगदीश प्रसाद तिवारी उम्र 27 साल निवासी सरदरा पटेल वार्ड मंडला मेन आरोपी एवं सह आरोपियो को 24 घंटे के अंदर दिनांक 22/10/2021 को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किये तथा उनके अन्य फरार आरीपोगणो की तलाश की जा रही जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।
आरोपियों की गिरफ़्तारी में अनु.अधि.पु. अश्विनी कुमार, कोतवाली टीआई. नीलेश दोहरे, उनि. अमित शर्मा, वकार खान, सउनि लखन कटरे, अशोक राणा, गुलजार मार्को प्र.आर. अवधेश तिवारी, नीरज मिश्रा, रमेश माहुले, नन्हे सिंह , आरक्षक क्रष्णकुमार सेनखेमसिंह , सुंदर भलावी, रामचंद्र , अरविंद, नंदू धुर्वे , ब्रजलाल, अमित गरयार एवं थाना स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।